Agneepath Scheme October 4, 2024

अग्निपथ भर्ती योजना 2024  – क्राइटेरिया, सैलरी आयु और तैनाती।

 

सैन्य भर्ती के लिए अग्निपथ योजना – भारतीय युवा सैन्य उम्मीदवारों की भर्ती को मद्दे नज़र रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “अग्निपथ ” नामक एक दिलचस्प योजना की घोषणा की है जिसमे चुने जाने वाले सैनिक “अग्निवीर ” जाने जाएंगे। भारत के युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत देश की सेवा करने के लिए 4 साल की सुनहरी अवधि अनुदान हुई है। यदि आप  भारतीय सशस्त्र बलों में कमिशन अधिकारियों से नीचे के पदों में भर्ती होना चाहते है , तो आपको यहाँ अग्निपथ योजना 2024 , अग्निवीर, चयन प्रक्रिया और अन्य बातों के बारे में जानना आवश्यक है।   इस आर्टिकल में हम अग्निपथ योजना , अग्निवीर, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया और भर्ती के लिए अन्य आवश्यकताओं के बारे में बात करेंगे।

 

अग्निपथ योजना 2024  क्या है ?

भारतीय सशक्त बलों में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से भारतीय युवा 4 वर्षो के लिए कमिशन अधिकारी से नीचे के पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इस साल अग्निपथ स्कीम के चलते 46 ,000  सैनिक भर्ती किये जाएंगे।  चार साल की अवधि पूरी होने पर, अग्निवीर समाज में ऊर्जस्वी, अनुशासित व उत्तम आवेदक के रूप में कही भी अपना मनमोहक रोज़गार जारी रख सकते है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह “अग्निपथ स्कीम ” का ऐलान युवाओं की देश के प्रति निष्ठा को नज़र पर रखते हुए किया है। इसके ज़रिये सैन्य उम्मीदवार भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में भर्ती रजिस्टर कर सकते है। चार साल के अन्तर्ग्रत रंगरूटों को सैन्य बलों की तरह ही ट्रेन किया जाएगा जिससे भारतीय सेना नौजवान सैनिकों से पूर्ण होगी।

 

अग्निवीर स्कीम का विवरण

अग्निपथ योजना का उद्घाटन करने का सरकार का मुख्या कारण भारतीय सशक्त बलों में युवाओं की छवि को परखना है।  इसके द्वारा युह्वा भारतीय कमिशन प्राप्त अधिकारीयों से निचे स्तर की रैंक्स में अप्लाई कर सकते है।  यह स्कीम के जरिये कई नौजवान सेना में 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट में होंगे, जिसके पूर्ण होने के बाद वह समाज में मनपसंद रोजगार कर सकते है।  अग्निपथ योजना के चलते यह भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए एक रुचि का विषय बन जाता है।

 

अग्निवीर कौन है?

अग्निपथ स्कीम के द्वारा 4 साल के लिए भर्ती होने वाले सभी सैनिको को अग्निवीर” के नाम से जाना जाएगा।  स्कीम के चलते जो युवा 17.5 से 23  साल है और देशभक्ति, फिजिकल फिटनेस आदि में रूचि रखते है, देश के प्रति निष्ठां रखते है व देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना कहते है , वे सब के लिए यह एक सुनेहरा अवसर है।  युवाओं को 4 साल की अवधि के बाद सेना में permanent रहने का अवसर भी प्राप्त होगा।

 

अग्निपथ योजना के मुख्य उद्देश्य

1) युवा पीड़ी को कुछ समय के लिए देश की सेवा करने का अवसर देना व उनका मनोबल और देशप्रेम बढ़ाना।

2) देश की internal और external लड़ाइयों में जवान सैनिकों का प्रदर्शन करना।

3) भारत की युवा पीड़ी के मन में देश के प्रति nationalism जगाना और उनको देश की सेवा करने के लिए encourage करना।

4) भारत के युवा देश का आने वाला भविष्य जिन्हे अनुसाशित, होशियार व गतिशील बनाना आवश्यक है।

 

अग्निपथ स्कीम vacancy 2024  –

अग्निपथ चेमे के द्वारा 46000 सैनिक भारतीय सेना , भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में भर्ती होंगे।  महिलाओं (female candidates) की भर्ती की फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है।  जिस तरह भी महिला सैनिकों की ज़रूरत होगी, वह बता दिया जाएगा।

भारतीय सेना की तरफ से जल्द ही vacany distribution  chart जारी हो जाएगा।

 

अग्निपथ योजना 2024 – सेवा निधि पैकेज

अग्निपथ स्कीम के तहत केंद्रीय सरकार ने अग्निवीरों के लिए सेवा निधि पैकेज का परिचय कराया है। 4 साल की की अवधि पूरी होने पर जब अग्निवीर मुक्त किये जाएंगे तो सरकार द्वारा 5.02 लाख की राशि का मिलान  किया जाएगा और 11  लाख की कुल राशि सभी अग्निवीरों को प्रदान की जाएगी। यदि अग्निवीर आगे के लिए भी देश की सेवा के लिए चुना जाता है , तो उन्हें सेवा निधि पैकेज का भुगतान ब्याज व उनके योगदान के बराबर ही किया जाएगा।

 

अग्निपथ योजना के लिए आयु सीमा (age limit)-

भारतीय सशक्त बलों के जो उम्मीदवार 17.5 साल से 23 साल के बीच है , वे अग्निपथ स्कीम में ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन (apply) कर सकते है।

 

अग्निपथ स्कीम के फायदे नुक्सान

रक्षा मंत्री के द्वारा घोषित की गयी अग्निपथ योजना के आज की युवा पीड़ी के लिए बहुत फायदे है परन्तु साथ ही साथ कई नुक्सान भी है।  आईये एक एक करके दोनों जाने-

 

  • फायदे

01) 17.5 साल से 23 साल के बीच के उम्मीदवारों को छोटी अवधि के लिए देश की रक्षा करने का अनोखा अवसर प्राप्त होगा।

02) अग्निवीरों के लिए काम उम्र में बहुत लाभदायी package और अपने कौशल आवर काबिलियत को बढ़ाने  का सुन्दर अवसर।

03) समाज में अनुशाषित और गतिशील युवाओं की छवि देखने को मिलेगी।

04) 4  साल की अवधि पूरी होने पर लौट आए अग्निवीर समाज के रोले मॉडल के रूप में देखे जाएंगे।

05) अग्निपथ स्कीम के चलते भारत के सशक्त बलों में 46000 नए नौजवानो की भर्तियां होंगी।

 

  • नुक्सान

01) अग्निपथ scheme के अन्तर्ग्रत सरकारी रोज़गार केवल 4 साल ke पीरियड के लिए ही दिया जाएगा।

02)  भर्ती के लिए रजिस्टर करने की उम्र सिर्फ 17.5 साल से 23 साल के बीच ही है।

03) 4 साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बस 25 % अग्निवीर ही आगे की सेवा करने के लिए चुने जैंहे, बाकि 75 % वापिस घर लौटा दिए जाएंगे।

04) अग्निपथ स्कीम से चुने गए सैनिको के लिए किसी भी तरीके की pension लागू नहीं होगी।

05) अग्निवीरों को केंद्रीय सरकार job security का कोई वादा नहीं करती है।

 

अग्निवीरों का सैलरी स्तर

 

अग्नीपथ स्कीम 2024 के under अग्निवीरों का salary स्तर  कुछ इस प्रकार से दिया गया है-

 

Year Monthly package Salary in hand (70%) Contribution towards agniveer corpus fund (30%) Contribution to corpus fund by Govt.
1st year Rs. 30000/- Rs. 21000/- Rs. 9000/- Rs. 9000/-
2nd year Rs. 33000/- Rs. 23100/- Rs. 9900/- Rs. 9900/-
3rd  year Rs. 36500/- Rs. 25580/- Rs. 10950/- Rs. 10950/-
4th year Rs. 40000/- Rs. 28000/- Rs. 12000/- Rs. 12000/-

 

 

ज़रूरी documents

01) आधार कार्ड

02) income सर्टिफिकेट

03) birth सर्टिफिकेट

04) 10वी और 12वी की मार्कशीट

05) पासपोर्ट size फोटोज

06) ईमेल id , मोबाइल नंबर, आदि।

 

selection प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को ऊपर दी गयी सारी डाक्यूमेंट्स जमा करना ज़रूरी होता है। written exam के साथ साथ अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट , और फिजिकल मेज़रमेंट से गुर्जर कर जाना अनिवार्य होता है।