Gaay Bhais Loan Scheme : गाय भैंस पर लोन कैसे मिलता है? December 22, 2024

गाय भैंस पर लोन कैसे मिलता है?, Update – Gaay Bhais Loan Scheme 2024 |गाय भैंस लोन योजना पंजीयन|Sarkari loan Yojana|भैंस लोन के लिए आवेदन कैसे करे | Cow Buffalo Loan Scheme Registration|60 हजार लोन | गाय भैंस लोन योजना पंजीयन, पशुपालन लोन कैसे लिया जाता है?

Pashu Palan Loan Yojana में अब कई राज्य सरकारे इस योजना में इंटरेस्ट दिखा रही है पशु पालन लोन योजना के तहत पशु पालन के तहत जैसे गाय भैंस भेड़ बकरी आदि मछली पालन आदि जैसे कई तरह के इनकम सोर्से को बढ़ने के लिए कम ब्याज पर लोन देकर रोजगार के साथ पशुओ की संख्या भी बढ़े सरकार के इस उद्देश्य के अनुसार पशुओ के लिए लोन कि उपलब्धता कराई जाती है आज के समय में घटती पशुओ की संख्या जो मनुष्य के खादान पदार्थ में अहम् भूमिका है |

आज के समय में पशु रखना बहुत भारी हो रहा है कई बार पशु पालक के पास पशुओ के चारे के पैसे भी नहीं होते है एसे में अगर उन्हें कुछ अर्थीक सहायता मिल जाए तो पशुओ की देख रेख व दिन चरिया में पशुपालक संभाल सकता है |

पशु पालन लोन कैसे लिया जाता है?

सरकार ने भी पशु पालन लोन के लिए बैंको को अनुमति दी है अगर कोई किसान या अन्य पशु पालन शुरू करना चाहता है और वितीय सहायता कि आश्यकता है तो लोन ले सकता है यह योजना पिछले कई वर्षो से चली आ रही है जिसमे बैंक कम ब्याज पर पशु खरीदने के लिए लोन देता है जिसमे गाय पर लोन , भैंस पर लोन , भेड़ पर लोन , बकरी पालन पर लोन सूअर आदि पर लोन मिलता है |

ALSO READ:  Sukanya Yojana December 22, 2024

नमस्कार अगर आपको भी गाय भैंस या भेड़ बकरी के लिए लोन चाहिय तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े आज इस पोस्ट में हम आपको गाय भैंस लोन योजना के लिए पंजीयन कैसे करते है कहा से गाय भैंस के लिए लोन कैसे लिया जाता कोण इस योजना से लोन ले सकता है व क्या काया गाय भैंस लोन योजना कि पात्रता है व क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है आदि A-z सम्पूर्ण जानकारी आप इस आर्टिकल में जान सकते है

कैसे मिलेगा गाय भैंस के लिए लोन

अगर आप किसान है या पशु पालक है तो आपको बता दे अब आप भी गाय भैंस बकरी आदि पशु पालन के लिए लोन ले पायंगे इसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी किया है विभागीय आदेश के अनुसार अब किसान खेती लोन के साथ पशु पालन के लिए लोन ले पायंगे जिसमे गाय भैंस बकरी मुर्गीपालन, मछलीपालन, झींगापालन, अन्य जल जीव, मछली पकड़ने संबंधी लोन ले सकते है हाल में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे सभी किसानो के लिए किसान क्रडिट कार्ड जारी करने के आदेश दी है

इसी किसान क्रेडिट कार्ड से किसान पशु पालन के लिए भी लोन ले सकेंगे मतस्यपालन के लिए ऐसे किसान पात्र होंगे जो मच्छीमार, मत्स्यपालन किसान स्वयं सहायता समूह संयुक्त देयता समूह और महिला समूह हों।

पशु लोन राशी लिस्ट:

  • एक भैंस पर आपको 60 हजार रु लोन मिलेगा
  • 1 गाय पर 40 हजार तक लोन मिलता है
  • एक भेड़ पर आपको 5 हजार तक लोन मिलता है
  • अगर बात करे एक बकरी पर आपको 3600रु  तक लोन मिलता है
  • इसके अलावा ज्यादा पशु होने पर आपको प्रति पशु लोन दिया जाता है
  • लोन राशी कि लास्ट सीमा 1 लाख 60 हजार तक है
ALSO READ:  Harishchandra Yojana December 22, 2024

गाय भैंस लों योजना के लिए पात्रता – कोन ले सकता है गाय भैंस के लोन?

  • भारत का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है जिसमे योजना के नियम कुछ इस प्रकार प्राप्त हुए है
  • पशुपालक इस योजना का लाभ ले सकते है:

पशु लोन के लिए लाभार्थी के पास पशु होने चाहिय:

  • लाभार्थी के पास चारागाह जमीन होनी चाहिय
  • लाभार्थी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आन चाहिय
  • एसे लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है व पशु योजना लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

गाय भैंस लोन योजना के लाभ पशु लोन योजना के फायदे:

  • आवेदक को प्रति पशु लोन दिया जाता है
  • ये लोन लाभार्थी को किस्तों में चुकाना होता है
  • अगर लाभार्थी समय पर लोन चुकता करता है तो 4 प्रतिशत ब्याज में छुट मिलती है
  • आवेदक 1.60 लाख तक लोन ले सकता है
  • इसके अलावा भी लाभार्थी को अन्य सुविधा दी जाती है

पशु लोन योजना यानी गाय भैंस लोन योजना पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदन करता का आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक कि फोटो
  • आवेदन करता कि पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमीन कि नक़ल
  • पशु होने का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • व अन्य आवेदन के समय मान्य दस्तावेज

गाय भैंस लोन के लिए पंजीयन कैसे करे:

अगर आपके पास गाय भैंस बकरी है और आपको लोन कि आश्यकता है तो आप कैसे पशु लोन के लिए अप्लाई कर सकते है यहा जाने आप निम्न कुछ तरीको से इसके लिए आवेदन कर सकते है

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होता है जहा से आपको आवेदन फॉर्म लेना होता है आप ऑनलाइन पशु लोन के लिए SBI bank से आवेदन कर सकते है  आपको बता दे इस योजना के लिए आपको बैंक के माध्यम से आवेदन करना होता है अगर बैंक आपको ये लोन देने से मना कर देता है तो आपको ये लोन नहीं मिलेगा इस लोन के लिए सरकार कि और से कोई आवेदन फॉर्म जारी नहीं किया गया है इसी लिएपशु गाय भैंस लोन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में सम्पर्क करना होगा जिसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है

ALSO READ:  Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana December 22, 2024

पशुपालन व अन्य लोन के लिए ये होगी पात्रता:

किसान पशु पालन के लिए लोन लेने के लिए कई शर्तो को पूरा करने पर लोन ले सकेंगे जिसमे

एसे किसान सामिल होंगे जिनके पास तालाब, पोखर, जलाशय, रेसवे, हैचरी, पालन इकाई जैसे मत्स्य व्यवसाय संबंधी गतिविधियों और अन्य राज्य विशिष्ट मत्स्य व्यवसाय के लिए खुद की जमीन अथवा पट्टे पर ली गई जमीन तथा इनके लिए मछली पालन और आवश्यक लाइसेंस होना है पात्र होंगे। इसी तरह पशुपालन के तहत ऐसे किसान, डेयरी किसान, मुर्गी/पक्षी पालन करने वाले किसान, संयुक्त उधारकर्ता, संयुक्त समूह या स्वयं सहायता समूह, काश्तकार किसान सहित जिनके पास स्वयं के, किराए/लीज पर लिए गए शेड एवं स्वयं के दुधारू पशु हो वे किसान पशुपालन के लिए लोन ले पायंगे

किसान पशुपालक कृषि साख सहकारी समिति एवं पशुपालन विभाग के नजदीकी संस्था से सम्पर्क कर लोन का लाभ लिया जा सकता है इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी ने 11 फरवरी को जिला पंचायत की सभाकक्ष में पशुपालन और मछलीपालन विभाग की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रकरण तैयार कर संबंधित सहकारी केन्द्रीय बैंक को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि इसके लिए मछलीपालन विभाग को मिले 25 के लक्ष्य के विरूद्ध 37 प्रकरण और

पशुपालन विभाग को मिले 300 के लक्ष्य के विरूद्ध 354 प्रकरण तैयार कर सहकारी केन्द्रीय बैंक को भेजा गया है ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस सरल प्रकिरिया को फॉलो करे जो हमने आपको यहा बताई है