Bhamashah Card: Application Form | How To Make Bhamashah Card? December 22, 2024

How To Make Bhamashah Card, Bhamashah Card Apply Online, Bhamashah Card Online Registration, Bhamashah Card Application Form | भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान 2024 (How to Make Bhamashah Card Rajasthan in Hindi) Application Form Process Online, Check status search, Add member name, Download print e-card, Edit, Benefit, Helpline Number (भामाशाह कार्ड में नाम जोड़ना)

भामाशाह एक योजना है जिसे भारत की राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी वित्तीय एवं गैर – वित्तीय सहायता को सीधे उनके खाते में प्रदान किया जाता है. इस योजना का नाम महाराणा प्रताप जी के एक प्रसिद्ध मंत्री, फाइनेंसर एवं जनरल के नाम पर रखा गया है. यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई जन धन योजना के समान ही है, किन्तु इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें राजस्थान की महिलाओं को बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जाता है. जबकि जन धन योजना में गरीब परिवार का कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है. भामाशाह कार्ड कैसे बनाये एवं इसमें परिवार के सदस्य को कैसे जोड़े इसकी पूरी जानकारी यहाँ विधिवत दी गई है.

 

Bhamashah card

 

 

 

भामाशाह कार्ड के लांच की जानकारी (Bhamashah Card Launched Details)

 

 

 

क्र. म.  योजना बिंदु     योजना की जानकारी

  1. योजना का नाम भामाशाह योजना
  2. राज्य राजस्थान
  3. योजना का लांच अगस्त, सन 2014
  4. योजना की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा
  5. योजना की शुरुआत राजस्थान के अजमेर में
  6. अधिकारिक वेबसाइट http://bhamashah.rajasthan.gov.in

भामाशाह कार्ड के फायदे (Bhamashah Card Benefits)

 

इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह केवल महिलाओं के लिए है. इस योजना के तहत घर की मुखिया महिला के नाम पर बैंक खाते खोले जायेंगे और इसी खाते में परिवार के अन्य सदस्यों के खातों को जोड़ा जायेगा. इससे सरकार द्वारा महिलाओं को लगभग 54 योजना का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हो जायेगा. उन्हें इस योजना में भामाशाह कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसका उपयोग वे राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति एवं स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं के लाभों को प्राप्त करने में कर सकती हैं. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने हालही में ई-सखी योजना जैसी कौशल संबंधित योजनायें भी शुरु की हैं, जिसमें महिलाएं हिस्सा लेने के लिए इस कार्ड का उपयोग कर सकती है.

ALSO READ:  Post Office Sukanya Samriddhi Yojana December 22, 2024

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply For Bhamashah Card)

 

भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाभार्थी महिलाओं को इस लिंक bhamashah.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा जोकि इस योजना के लिए शुरू की गई अधिकारिक वेबसाइट है.

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका होमपेज खुल जायेगा, फिर आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है. जहाँ आपको ‘भामाशाह एनरोलमेंट’ का विकल्प दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपकी इस योजना के लिए एवं भामाशाह कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदकों को यहाँ ‘सिटिज़न रजिस्ट्रेशन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहाँ आपसे कुछ जानकारी जैसे मुखिया महिला का नाम, उनका आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लिंग एवं जन्मतिथि आदि पूछी जाएगी, जिसे आपको सही – सही भरना होगा.

फिर आप इसे सबमिट कर दें. जिससे आपके सामने एक नंबर आयेगा, यही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा. जिसे आपको सुरक्षित रखना आवश्यक है. इस तरह से आपकी भामाशाह कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की विधि पूरी हो जाएगी.

आपको ‘गो बैक टू डैशबोर्ड’ विकल्प में क्लिक करके इसमें अपना एनरोलमेंट करना होगा. जहाँ आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जायेगा. आप इसे भर कर अपनी सभी जानकारी को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा भी यहाँ कुछ विकल्प दिए हुए हैं, जिसके अनुसार आप अपनी इससे जुड़ी परेशानी का हल निकाल सकते हैं.

 

कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ? (How to Download Bhamashah Card)

 

इस कार्ड के अंदर दो तरह के कार्ड होते हैं एक परिवार कार्ड जिसमे आपको अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ना होता है और दूसरा व्यक्तिगत कार्ड जोकि आपका स्वयं का कार्ड होगा. दोनों ही कार्ड को ऑनलाइन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया को आप नीचे ध्यान से पढ़ें –

 

 

 

सबसे पहले आवेदकों को ‘राजस्थान के सिंगल साइन ऑन’ पोर्टल पर जाना होगा, जहाँ आप इस लिंक sso.rajasthan.gov.in/signin पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं.

फिर आपको यहाँ अपने एसएसओ आईडी के साथ इसमें लोगिन करना होगा. यदि आपके पास अपना लोगिन आईडी एवं पासवर्ड नहीं हैं तो आपको पहले इसमें रजिस्टर होना होगा. जोकि आप रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करके कर सकते हैं. यहाँ से आपको आपका आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा.

फिर आप उससे लोगिन करें और आपके सामने कई सारे एप होंगे, जिसमें से आपको भामाशाह योजना एप पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद पोर्टल खुल जायेगा. इस पोर्टल में आप 3 विकल्प में से पहले वाले यानि ‘एनरोलमेंट’ पर क्लिक करें,

इसके बाद आपके सामने 4 अन्य विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे से आप ‘ई-कार्ड सिटिज़न’ विकल्प पर क्लिक करें.

यहाँ आप मुखिया सदस्य के नाम का चयन करें, और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. जिससे आपके फोन पर एक ओटीपी नंबर आयेगा उसे आप यहाँ भरकर अपना सत्यापन करें.

यह हो जाने के बाद आप डाउनलोड ई-कार्ड पर क्लिक करें. यहाँ आपसे यह पूछा जायेगा कि आप कौन सा कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं. परिवार कार्ड या व्यक्तिगत कार्ड. उसमे से आप अपने कार्ड का चयन कर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इस तरह से आपका भामाशाह कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

परिवार के सदस्य का नाम कैसे जोड़े ? (How to Add Family Member Name in Bhamashah Card)

 

इस कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए भी सबसे पहले आप राजस्थान के एसएसओ पोर्टल पर क्लिक कर इसमें लोगिन करें.

लोगिन करने के बाद आप ऊपर दिए हुए तीसरे एवं चौथे चरण को अपनायें. फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा. यहाँ आपको 4 अन्य विकल्प दिखाई देंगे. जिसमें से आप ‘सिटिज़न ऐड मेम्बर’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.

फिर आपको यहाँ उस सदस्य की फोटो अपलोड करनी होगी, जिसे आप इसमें ऐड करना चाहते हैं. और साथ ही यहाँ आपको सदस्य का आधार नंबर देना आवश्यक है. जिसके सत्यापन के लिए आप ई-केवाईसी पर क्लिक करेंगे. आपके फोन में ओटीपी नंबर आयेगा, उसे भरकर आप आधार नंबर का सत्यापन कर सकते हैं.

ALSO READ:  Udyogini Yojana Scheme December 22, 2024

इसके बाद यहाँ आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे भी आपको सही – सही भरकर सबमिट करना होगा. जैसे ही आप सबमिट करेंगे आप नये पेज पर पहुँच जाएगी.

यहाँ पहचान दस्तावेज में कुछ दस्तावेजों के नंबर जैसे पेन कार्ड नंबर, पासपोर्ट नंबर, रोजगार पंजीयन नंबर, पीपीओ नंबर, मतदाता पहचान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, एनपीआर नंबर, सरकारी कर्मचारी पहचान नंबर और आपका मोबाइल नंबर आदि पूछे जायेंगे, उसे भरें, और ‘सदस्य जोड़े’ पर क्लिक करें.

फिर आपको इन सभी दस्तावेजों को इसमें अपलोड भी करना होगा. यह करके आप ओके बटन पर क्लिक करें. आपकी रसीद जनरेट हो जाएगी. और महीने भर के अंदर में सदस्य का नाम इसमें जोड़ दिया जायेगा.

स्टेटस कैसे चेक करें ? (How to Check Status of Bhamashah Card)

 

इसका स्टेटस चेक करने के लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर लोगिन करके एनरोलमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की ऊपर बताया गया है.

इसके बाद आपके सामने जो 4 विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको ‘फैमिली स्टेटस’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

इस क्लिक के बाद आपके कार्ड की सभी जानकारी यहाँ प्रदर्शित हो जाएगी, इसमें यह भी जानकारी होगी कि आपके भामाशाह परिवार में कितने लोग जुड़े हैं एवं उस सदस्य की पूरी जानकारी भी यहाँ दी हुई होगी.

अतः यहाँ से आप बहुत आसानी से अपने कार्ड की स्थिति की जाँच कर सकते हैं. क्योकि आपका कार्ड कहा तक पहुंचा हैं यह जानकारी भी यहाँ दी हुई होती है.

भामाशाह हेल्पलाइन नंबर (Bhamashah toll free, Customer care, Help line number)

 

भामाशाह कार्ड योजना में अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो रही है, तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर फ़ोन कर सकते है. इसके अलावा आप दी गई ईमेल आईडी पर मेल भी भेज सकते है, इसके साथ ही आपको पता भी यहाँ मिल जायेगा.

 

आई टी बिल्डिंग, योजना भवन

तिलक मार्ग, सी स्कीम, जयपुर,राजस्थान

नंबर – 0141-5166227,223,224

ईमेल आईडी – [email protected]