Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana: How To Jan Aadhar Card Download Online With Mobile Number? November 21, 2024

Rajasthan Jan aadhar Card Download | जन आधार कार्ड आवेदन फॉर्म | जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे | जन आधार कार्ड पात्रता | जन आधार के फायदे |Jan Aadhar Card Rajasthan.

Rajasthan सरकार द्वारा शुरू भामाशाह योजना को बंद कर दिसम्बर 2019 से जन आधार कार्ड योजना शुरू कि गई है इस योजना में प्रति वर्ष 5 लाख तक का फ्री चिकित्सा इलाज कि सुविधा मिलती है इस पोस्ट में हम जानेगे कि कैसे आप जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है (Download Jan Aadhar Card For Mobile) कैसे आप जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर जन आधार कार्ड बनवा सकते है क्या इसकी पात्रता है क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है सम्पूर्ण जानकारी –

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana:

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू जन आधार कार्ड योजना के लिए लिए jan aadhar Card Download kaise kare mobile se राजस्थान गोवेरमेन्ट द्वारा भामाशाह कि तरह जन आधार कार्ड योजना शुरू की गई है जिसमे परिवार के सभी सदस्य की जानकारी फीड होती है व जन आधार महिला मुखिया के नाम से बनाया जाता है जन आधार में परिवार के सभी सदस्यों के अलग अलग जन आधार पहचान संख्या होती है और पुरे परिवार के लिए एक 10 अंको का जन आधार नंबर मिलता है आपको बता दे भामाशाह योजना एक स्वास्थ्य बिमा योजना थी जिसमे भामाशाह कार्ड धारी परिवार को एक साल में 3 लाख तक का फ्री इलाज कि सुविधा दी जाती थी |

Jan Aadhar Card भी एक स्वास्थ्य बिमा योजना के अनुसार काम करता है राजस्थान के हर परिवार के पास जन आधार कार्ड होना जरुरी है जिस परिवार के पास जन आधार कार्ड नहीं है उस परिवार को कोई भी सरकारी योजना या सरकारी benefites नहीं दिए जाते है यहा तक जन आधार कार्ड नहीं होने पर सरकार द्वारा मिलने वाला राशन भी नहीं मिलता है |

ALSO READ:  Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana November 21, 2024

Jan Aadhar Card Eligibility | जन आधार कार्ड के लिए पात्रता:

  • कोण से परिवार जन आधार कार्ड बना सकते है व कोन से परिवार 5 लाख तक का फ्री ईलाज का लाभ ले सकते है यहाँ निम्न पात्रता दी गई –
  • राजस्थान का स्थाई निवासी परिवार जन आधार कार्ड बनवा सकता है |
  • जिन परिवारों कि आय 2 लाख से अधिक नहीं है वो परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • फ्री चिकित्सा ईलाज का लाभ लेने के लिए NFSA YES होना जरुरी है यानी राशन मिलना जरुरी है |
  • ज्यादा इनकम वाले परिवार जन आधार कार्ड नहीं बनवा सकते है |
  • जिन परिवारों का नाम BPL serve सूचि या आयुष्मान योजना में सामिल है वो परिवार जन आधार कार्ड बनवा सकते है |

जन आधार कार्ड के लिए महत्वपूर्ण बाते:

Jan Aadhar Card – अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप जन अधर कार्ड बनवा सकते है लेकिन आपको बता दे कि अगर आपके राशन कार्ड से सरकारी राशन नहीं मिलता है तो आपको जन आधार योजना से मिलने वाला 5 लाख तक का फ्री ईलाज का लाभ नहीं मिलेगा फ्री इलाज का लाभ पाने के लिए आपको NFSA Yes यानी चालू करवाना होगा जो आप जन आधार बनवाने से पहले या बाद में भी करवा सकते है |

  • अगर आप जन आधार बनवाते है या फिर आपका जन आधार पहले से बना है तो आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिय |
  • आपके जन आधार कार्ड से सभी दस्तावेज जुड़े होने चाहिय |
  • हो सके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जन आधार कार्ड से जुड़वाए |
  • अगर आपके पास जॉब कार्ड है तो आप जॉब कार्ड भी जन आधार कार्ड के साथ जुडवाए |
  • अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आप उसे भी जन आधार कार्ड के साथ जुडवाए |
  • अन्य एसा कोई भी दस्तावेज जो राजस्थान सरकार से जुड़ा हो अपने जन आधार कार्ड से जुड़वाना चाहिय |
ALSO READ:  Saksham Yojana November 21, 2024

जन आधार बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • परिवार के महिला मुखिया व सभी सदस्य का आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड
  • सभी सदस्य की पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • जॉब कार्ड अगर हो तो
  • PPO pension कार्ड अगर हो तो
  • अन्य और डॉक्यूमेंट जो आप जुड़वाना चाहे

जन आधार कार्ड आवेदन फॉर्म | Online Apply Jan Aadhar Card:

जन आधार भामाशाह योजना कि जगह शुरू कि गई योजना जो भामाशाह योजना कि तरह ही काम करती है जिन परिवारों के भामाशाह कार्ड बने हुए थे वो बिना किसी पंजीयन के जन आधार डाउनलोड कर सकते है और जिन परिवारों के भामाशाह नहीं बने हुए थे उन परिवारों को जन आधार के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य है |

अगर आपका जन आधार कार्ड नहीं बना है तो आप स्वय भी जन आधार कार्ड के लिए पंजीयन कर सकते है या फिर हम आपको सलाह देंगे आप अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से जन आधार कार्ड बनवाए ताकि कोई गलती ना हो स्वय जन आधार कार्ड बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करे |

  1. सबसे पहले जन आधार कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard
  2. यहा जाने के बाद आपके सामने नया पेज ओपा होगा जिसमे आपको कई आप्शन मिलेंगे |
  3. जिसमे आपको Citizen Registration पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा |
  4. जिसमे आपको परिवार कि मुखिया महिला कि जानकारी भरनी है और इसके बाद एक एक करके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करना है |
  5. जब आप परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज कर देते है तो आपको लास्ट में फाइनल सबमिट करना होता है |
  6. इसके बाद आपको इसके लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होते है और सबमिट करना है |
  7. इसके बाद आपका जन आधार कार्ड सम्बन्धित अधिकारियो के पास ऑनलाइन जाता है और वहा से अप्रूव होने के बाद आपको आपकी ग्राम पंचायत में मिल जाता है |

Jan Aadhar Download From Mobile:

जिन परिवारों के भामाशाह कार्ड पहले से बने हुए है वो अपने जान आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए राजस्थान सरकार कि और से उन परिवारों के मोबाइल पर SMS भेजना शुरू कर दिया है जान आधार आप दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है जो यहां हम जानेगे कि आप अपने मोबाइल से भी जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

ALSO READ:  Pension Yojana November 21, 2024

1.जन आधार कार्ड आप अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से अपने भामाशाह नंबर से डाउनलोड करवा सकते है अगर आप स्वय अपने मोबाइल से jan aadhar card download करना चाहते है तो आगे पढ़े |

2.मोबाइल से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जन आधार मोबाइल अप्प डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक आपको यहां मिल जायगा |

  • सबसे पहले मोबाइल अप्प डाउनलोड करे – Click Here
  • उसके बाद SSO ID से लॉगिन करे
  • Get Card पर क्लिक करे
  • पीडीऍफ़ डाउनलोड होगी उसे ओपन करे और प्रिंट करे

जन आधार कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे ?

अगर आपको नहीं पता कि आपका जन आधार कार्ड बना है या नहीं बना या फिर आप अपने जन आधार कार्ड संख्या देखना चाहते है तो आप जन आधार कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है व जन आधार कार्ड कि जानकारी देख सकते है इसके लिए निम्न सरल स्टेप का पालन करे

  1. सबसे पहले राजस्थान जनसूचना पोर्टल पर जाए Jansoochna Portal Rajasthan |
  2. जन सूचना पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन होंगे जिसमे आपको 21 नंबर jan aadhar card पर क्लिक करना है |
  3. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे अपने क्षेत्र कि सूचि व प्रशासन प्रतिवेदन |
  4. आपको अपने क्षेत्र कि सूचि वाले पर क्लिक करना है |
  5. जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले ग्रामीण या शहरी सेलेक्ट करना है |
  6. इसके बाद आप अपना जिला सेलेक्ट करे |
  7. फिर अपना ब्लाक या तहसील सेलेक्ट करे और फिर ग्राम पंचायत |
  8. अब आप सर्च करे जिसके बाद आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी गावं है सबकी लिस्ट होगी |
  9. जिसमे गाँव के नाम के आगे “अधिक जानकारी ” पर आपको क्लिक करना है |
  10. जिसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड कि लिस्ट आ जायगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है |
  11. इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड से ई मित्र के माध्यम से पता करवा सकते है कि आपका जन आधार बना या नहीं बना है |

Note: अगर आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे शेयर जरुर करे ताकि हम आपके लिए सरकारी योजना कि जानकारी बेहतर तरीके से लाने में उत्साहक हो |