Majduri Card MP: ऑनलाइन आवेदन | MP Majdur Card online Application

MP majduri card,मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन,mp majdur card online apply,मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनांये,mp online majdur card download,मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के बारे में,मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड कि जानकारी,majdur card kaise nikale mp

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड क्या है और इसके क्या क्या लाभ है तथा इसका ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाता है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड:

majdur card क्या है मजदुर कार्ड के क्या फायदे होते है कोन मजदुर कार्ड बना सकता है व कैसे मजदुर कार्ड बना सकते है आदि सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहा पढ़े Mp Majdur Card Yojana मध्यप्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर अपना मजदुर कार्ड बनाकर योजना का लाभ ले सकते है

मजदुर कार्ड में कई Yojana सामिल है जिनका जिक्र यहा किया गय है Madhypradesh Majdur Card Yojana का मुख्य उद्देश्य, योजना के लाभ, पात्रता , आवश्यक दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है व इस Yojana में कोन से मजदुर सामिल होते है आदि सवाले के जबाब यहा पढ़े

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के बारे में जानकारी:

राज्य के श्रम विभाग का मुख्य दायित्व विभिन्न अधिनियमों के माध्यम से श्रमिकों के शारीरिक एवं सामाजिक हितों का संरक्षण करना है। इसके आधार पर प्रदेश को एक सक्षम श्रम शक्ति प्राप्त होती है जो कि औद्योगिक विकास में अपना प्रभावी योगदान देती है। विभाग श्रमायुक्त संगठन के माध्यम से विभिन्न अधिनियमों का प्रवर्तन कर श्रमिकों की सेवाशर्तो का विनियमन करता है

जिससे श्रमिकों के वेतन एवं कार्यदशाएं समुचित रहती हैं तथा औद्योगिक विवाद का निराकरण कर औद्योगिक शांति स्थापित करता है। इसके साथ ही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाता है जिससे श्रमिक आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार न हो, एवं उन्हें समुचित कार्यदशा कार्य करने के लिये उपलब्ध हो सके।श्रम विभाग के अंतर्गत निम्नानुसार तीन विभागाध्यक्ष संगठन और पांच संविधिक मंडल कार्यरत हैं

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के लिए पात्रता:-

  • लोहार
  • इलेक्ट्रिशियन
  • पेंटर
  • राज मिस्त्री
  • भवन निर्माण मिस्त्री
  • हेल्पर
  • बढ़ई
  • सीमेंट गारा का मिश्रण करने वाले
  • सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले
  • रोलर चालक
  • नरेगा कार्य में बागवानी व वानिकी को छोड़कर काम करने वाले
  • आवश्यक दस्तावेज:-
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जॉब कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • जिस ठेकेदार के काम कर रहे हो उसका प्रमाण
  • मोबाइल नंबर

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन:-

अगर आप किसी कारखने में काम करते या सेल्फ दिहाड़ी से काम करते है आप मजदुर है और अपना Majdur Card बना सकते है अगर आपका job कार्ड बना है और आपने 100 दिन पुरे किए है तो भी आप अपना Majdur Card बना सकते है इसके लिए आपको Online भी आवेदन उपलब्ध है या आप अपने नजदीकी CSC Canter के माध्यम से भी मजदुर कार्ड बनवा सकते है Madhyprdesh Sarkar ने इसके लिए एक Portal जारी किया है

श्रम सेवा पोर्टल मध्यप्रदेश जिसके माध्यम से Online आवेदन कर सकते है अगर आप एक आम नागरिक है आपके पास ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा नहीं है तो आपको सलहा देंगे आप अपने किसी नजदीकी सर्विस सेण्टर के माध्यम से आवेदन करवाय Online आवेदन में डॉकोमेंट भी Upload करने होते है व मजदुर टाइप भी सेलेक्ट करना होता है आदि कई जानकारी जो आप सही से नहीं भर सकते अगर आप Online आवेदन कराने में सक्षम है तो सबसे पहले इन Step को फॉलो करे

  1. श्रम सेवा पोर्टल मध्यप्रदेश Portal पर जाए – http://shramsewa.mp.gov.in/hi-in/
  2. यहा welfare मजदुर पंजीयन लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करे
  3. इसके बाद पंजीयन कर लाभार्थी मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन कर करे

हेल्पलाइन नंबर:- 0755-2552663

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के आवेदन के लिए आयु सीमा:-

आपकी जानकारी के लिए बतादे कि अगर आप मजदूर कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके आवेदन के लिए 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक का आदमी हि आवेदन कर सकता है और इसका आवेदन महिला व पुरुष दोनों हि कर सकते है