Saral Portal Haryana: Login & Registration | सरल पोर्टल | saralharyana.gov.in

Saral Haryana Portal Registration | Haryana Saral Portal Login | Online Antyodaya Saral Portal Haryana | Haryana Antyodaya Saral Portal Registration | हरियाणा सरल पोर्टल | saralharyana.gov.in online

Saral Portal Haryana को राज्य सरकार द्वारा लोगो को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है |  State Government   द्वारा चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं को (All government schemes and services )  एक ही मंच पर लेन के लिए इस अंत्योदय सरल पोर्टल की शुरुआत की गयी है | हरियाणा राज्य के सभी नागरिक सरकार द्वारा चलाई गयी सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ इस  एक ही Saral Portal  के माध्यम से उठा सकते है |

हरियाणा सरल पोर्टल–saralharyana.gov.in:

इस पोर्टल के तहत हरियाणा के सभी विभागों की 380 + सेवाओं को कवर किया जायेगा | राज्य के लोगो को अब कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब लोग घर बैठे राज्य में चल रही सभी सरकारी  योजनाओ  और सेवाओं  का लाभ उठाने के लिए  हरियाणा सरल पोर्टल पर पंजीकरण तथा लॉगिन  (Saral Haryana Portal Registration & Login )  कर सकते है और आवेदन फॉर्म की स्थिति को भी जांच सकते है तथा  योजना का लाभ उठा सकते है | इसके आलावा ऑनलाइन सेवाओं और योजनाओ की भी खोज (You can also search for online services and schemes ) कर सकते है |

Antyodaya Saral Portal Haryana:

यह सरल पोर्टल हरियाणा के  नागरिकों के लिए एकल सेवा वितरण प्लेटफॉर्म है। राज्य के सभी लोग राशन कार्ड, डेयरी लोन, पेंशन आदि सहित सभी योजनाओं और सेवाएं की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में सरल हरियाणा पोर्टल से डाउनलोड कर (Download the list of all plans and services in PDF format from Saral Haryana Portal ) सकते हैं |

इस Saral Portal Haryana राज्य के सभी लोगो के लिए काफी लाभदायक होगा |अंत्योदय-सरल राज्य भर में सरकार-से-नागरिक (G2C) सेवाओं और योजनाओं को वितरित और ट्रैक करने के लिए एक एकीकृत मंच (Integrated platform )  है।

Saral Portal Haryana का उद्देश्य:

इस सरल पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है  राज्य के लोगो को सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ डिजिटल तरीके से आसानी से पहुँचाना | यह अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) डिजिटल इंडिया के कागज रहित और कैशलेस सेवा / स्कीम डिलीवरी के मॉडल को आगे बढ़ाता है।

इस हरियाणा सरल पोर्टल के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता लाना | यह ऑनलाइन सेवा वेब पोर्टल निश्चित रूप से आवेदन की मंजूरी के समय को कम करेगा और हरियाणा राज्य के नागरिको को पहुचायेगा |

सरल पोर्टल के लाभ:

  • इस ऑनलाइन सरल पोर्टल पर राज्य की सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ हरियाणा के लोग कही से भी कभी भी उठा सकते है |
  • इस सरल पोर्टल पर एप्लीकेशन की स्थिति और सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी शामिल है।
  • यह सुविधा हरियाणा सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता लाएगी |
  • इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है और आसानी से योजना का लाभ उठा सकता है |
  • राज्य सरकार की योजना के सभी विवरणों की जांच इस पोर्टल के माध्यम से करना आसान है।

सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची:

राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजना और सेवाएं निम्न प्रकार है

  • निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
  • नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
  • आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
  • नए बिजली कनेक्शन
  • डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
  • साइकिल योजना (BOCW – Labour)
  • विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)

Saral Portal Haryana पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Haryana Saral Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना चाहते है तो वह नीचेदिए गए तरीके को फॉलो करे |
  • सर्वप्रथम आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा इस लॉगिन के फॉर्म में नीचे आपको New User Registration Here का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करे | इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Registration Form दिखाई देगा |
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी Full Name, Email ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, स्टेट आदि भरनी होगी |सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate   के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको Login करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको वापस होम पेज पर जाना होगा |
  • लॉगिन फॉर्म में आपको उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद  ऑनलाइन उपलब्ध सेवा अनुभाग पर क्लिक करें।विभाग की आवश्यक सेवाओं को चुनें और आवेदन अनुभाग पर क्लिक करें।