हरयाणा भुलेख रिकॉर्ड: अपना खाता Online Jamabandi Haryana Portal November 22, 2024

Bhulekh Haryana, Jamabandi, Haryana Bhulekh Record, Online Jamabandi Haryana

 

हरयाणा भुलेख रिकॉर्ड: अपना खाता Online Jamabandi Haryana Portal

Bhulekh Haryana | Jamabandi | Haryana Bhulekh Record | Online Jamabandi Haryana | Jamabandi nakal Haryana Online | हरियाणा अपना खाता /भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन | jamabandi.nic.in Haryana Portal | हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा नंबर

हरियाणा जमाबंदी नकल की पूरी जानकारी  प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है ।  इस पोर्टल के माध्यम हरियाणा के सभी नागरिक अपनी भूमि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल ,खसरा खतौनी ,अपना खाता आदि  ऑनलाइन प्राप्त (Get all the information related to Egypt like Jamabandi fake, Khasra Khatauni, your account etc. online ) कर सकते है । इसके साथ साथ लाभार्थी अपना खेत नंबर ,खतौनी नंबर और हिंसा नंबर भी प्राप्त कर सकते है । आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा जमाबंदी नकल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।

 

Table of Contents

हरियाणा अपना खाता /भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन

Haryana land Record का उद्देश्य

हरियाणा जमाबंदी नकल / अपना खाता के लाभ

भूमि रिकॉर्ड दस्तावेजों के प्रकार

हरियाणा जमाबंदी नकल | अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे?

हरियाणा खसरा खतौनी /हिंसा नंबर में ऑनलाइन कैसे खोजे?

Deed registration की चेक लिस्ट देखने की प्रक्रिया

Deed Registration SOP देखने की प्रक्रिया

Deed Template देखने की प्रक्रिया

Collector Rates जानने की प्रक्रिया

Deed Registration के लिए Appointment लेने की प्रक्रिया

Deed Appointment Availability देखने की प्रक्रिया

Registered Deeds देखने की प्रक्रिया

Stay Order देखने की प्रक्रिया

Controlled Area/ Urban Area संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

Mutation Order देखने की प्रक्रिया

Mutation Status देखने की प्रक्रिया

Mutation Status of Deeds देखने की प्रक्रिया

कैडेस्ट्रेल मैप देखने की प्रक्रिया

KASHATKAR DETAILS जानने की प्रक्रिया

Makbuja Details जानने की प्रक्रिया

Total Land Details जानने की प्रक्रिया

Irrigation Details जानने की प्रक्रिया

Majrua Land Details जानने की प्रक्रिया

Gair Majrua Land Details जानने की प्रक्रिया

Court Cases से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

Civil Court Case Status जानने की प्रक्रिया

Property Tax देखने की प्रक्रिया

Integrated property wise transaction details जानने की प्रक्रिया

हरियाणा अपना खाता /भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी भूमि के  पूरा विवरण की जांच करना चाहते है तो वह Official Website पर जाकर Online देख सकते है । इस ऑनलाइन सुविधा के अंतर्गत हरियाणा के नागरिको को भूमि के विवरण के बारे में जानकारी के लिए  अब पटवारी खाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। अब वह ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से हरियाणा राज्य के नागरिक  अपनी भूमि की “खाता खतौनी” (Khata-Khatauni Nakal) और अन्य जानकारी देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं। हरियाणा अपना खाता में लोग अपनी Jamabandi Nakal खसरा नंबर सब कुछ ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं और अपना खाता वेबसाइट के द्वारा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी ।

 

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा

 

 

 

Haryana land Record का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि हिरयाणा राज्य के लोगो को अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल ,अपना खाता , खसरा खतौनी आदि  प्राप्त करने के लिए परवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे और बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिससे लोगो का काफी समय बर्बाद होता था इस सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने भूमि के पूरी विवरण को देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य के लोग घर बैठे हरियाणा जमाबंदी नकल  की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से देख सकते है । अब लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी और न ही उनका समय बर्बाद होगा ।

 

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम

 

 

 

हरियाणा जमाबंदी नकल / अपना खाता के लाभ

इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है ।

इस ऑनलाइन पोर्टल के आरम्भ होने के बाद अब लोगो को परवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे ।

हरियाणा राज्य में इस योजना के ऑनलाइन हो जाने से कालाबाजारी में कमी आएगी।

हरियाणा अपना खाता (Apna Khaata) में लोग अपना खसरा नंबर या हरियाणा जमाबंदी नकल नंबर डालकर अपनी  भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।

भूमि के कागजात से राज्य एक लोग  किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है ।

भूमि रिकॉर्ड दस्तावेजों के प्रकार

जमाबंदी:- जमाबंदी रिकॉर्ड ऑफ राइट का एक भाग है। जमाबंदी के अंतर्गत अधिकारों का स्वामित्व खेती और अप टू डेट राइट्स ऑफ लैंड से संबंधित जानकारी होती है।

म्यूटेशन रजिस्टर:-  म्यूटेशन का मतलब होता है ज़मीन के स्वामित्व में बदलाव आना। म्यूटेशन रजिस्टर में खेवत, जमाबंदी से संबंधित जानकारी होती है

खसरा गिरदावरी:-यह फसल निरीक्षण का रजिस्टर होता है। इसमें पटवारी अक्टूबर और मार्च के महीने में खेत की कटाई का निरीक्षण करता है। इसमें फसल, मिट्टी के वर्गीकरण, खेती करने और खेती करने वाले की क्षमता से संबंधित तथ्यों को दर्ज किया जाता है।

ALSO READ:  UP Sugar Mill Bharti : Apply for 150 Posts On Uttar Pradesh Sahkari Chini Mill November 22, 2024

शाजरा नसब:-  शजरा नसाब में समय-समय पर होने वाले स्वामित्व अधिकारों के उत्तराधिकारी का विवरण होता है।

लाथा:- इसे हम शजरा के नाम से भी जानते हैं। पटवारी एक लट्ठा नामक कपड़े पर शजरा की एक प्रति रखता है। इसमें सर्वेक्षण संख्या और एक क्षेत्र के आयाम होते है।

रोजानामचा Waqiati:- यह पटवारी द्वारा समय-समय पर जारी कार्यकारी निर्देशों के तहत रखी गई दैनिक घटनाओं की डायरी होती है।

लाल किताब:- लाल किताब में जमीन से संबंधित कई सारी जानकारियां होती हैं जैसे की फसल से संबंधित जानकारी, मिट्टी का वर्गीकरण, फसलों के नीचे का क्षेत्र, भूमि का उपयोग, भूमि का स्थानांतरण, कुआ और गांव में सिंचाई के अन्य साधन आदि।

रेनफॉल रजिस्टर:- इस रजिस्टर में क्षेत्र के वर्षा से संबंधित पैटर्न की जानकारी होती है।

करंट प्राइस रजिस्टर:- इस रजिस्टर में खाद्य पदार्थों की मौजूदा कीमत लिखी होती है।

शाजरआ किश्तवाड़:- यह गांव का मैप होता है जिसमें सारे खेतों का विवरण होता है उनके खसरा नंबर के साथ।

मुंतखीब असमिविर:- इस दस्तावेज में खेतों का पूरा विवरण होता है और इसी के साथ किराए की राशि भी होती है।

हरियाणा जमाबंदी नकल | अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे?

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नकल की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

हरियाणा जमाबंदी नकल

इस होम पेज पर आपको Jamabandi Nakal का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा ।

jamabandi nakal haryana

इस अपगे पर आपको खुश जानकारी भरनी होगी ।इसमें आप अपने ऑनर के ज़रिये जमाबंदी की नक़ल लेना चाहते है तो By Owner के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा इसे तरह अगर आप by Khewat पर या by Khasra /Survey number पर या फिर by date of Mutation पर क्लिक करना होगा उसके बाद बाकि पूछी गयी सभी जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट ,तहसील ,विलेज,और जमाबंदी साल को सेलेक्ट करके भरना  होगा ।

जैसे ही आप सभी जानकरी को भरोगे नीचे आपके सामने कुछ डिटेल्स आ जाएगी ।इसमें आपको नीचे Select Malik पर क्लिक करके आपको सेलेक्ट करना है की आपकी भूमि किसके नाम पर है अगर आप निजी पर क्लिक करते है तो आपसे पूछा जायेगा की वो किसके नाम पर है उस पर क्लिक करे ।

इसके बाद भूमि की पूरी डिटेल्स आपके समाने आ जाएगी इसके बाद आपको कॉपी करनी है तो कॉपी के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आप ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते है ।

हरियाणा खसरा खतौनी /हिंसा नंबर में ऑनलाइन कैसे खोजे?

सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

इस होम पेज पर आपको Query का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करने पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे आपको जिस विकल्प की जानकरी चाहिए उस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

अगर आपको Owner डिटेल्स चाहिए तो उस पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करे के बाद आपके मसाने आगे का पेज खुल जायेगा ।

haryana apna khata ,khasra khatoni

इस पेज पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट ,तहसील ,विलेज आदि का चयन करना होगा ।चयन करने के बाद आपके समाने अगले पेज पर Select Owner Type का चयन  करना होगा ।

इसके बाद मालिक प्रकार चुने और फिर पेज लोड होगा ।फिर आपके सामने खेत संख्या ,खतौनी नंबर , और हिंसा संख्या आ जाएगी ।

Deed registration की चेक लिस्ट देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नकल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको चेकलिस्ट फॉर डीड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

हरियाणा जमाबंदी नकल

अब आपके सामने डीड रजिस्ट्रेशन की चेकलिस्ट खुलकर आ जाएगी। आप इसमें देख सकते हैं कि आपको संपत्ति पंजीकरण के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

Deed Registration SOP देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Deed Registration SOP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Deed Registration SOP

अब आपके सामने Deed Registration SOP खुलकर आ जाएगी।

Deed Template देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Deed Template के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Haryana Jamabandi

अब आपके सामने सभी प्रकार के Deed Template खुल कर आ जाएंगे।

ALSO READ:  Rajasthan Girdawari Download : जमीन कि गिरदावरी डाउनलोड कैसे करे? November 22, 2024

Collector Rates जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Collector Rates के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Jamabandi nakal

अब आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट, तहसील आदि का चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने Collector Rates खुल कर आ जाएंगे।

Deed Registration के लिए Appointment लेने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको HARIS Public Data Entry क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अपना खाता

इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी और लॉगइन करना होगा।

अब आप डीड रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

Deed Appointment Availability देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको चेक डीड अपॉइंटमेंट अवेलेबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Deed Appointment Availability

अब आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट, तहसील का चयन करके सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आपके सामने डीड अपॉइंटमेंट अवेलेबिलिटी खुलकर आ जाएगी।

Registered Deeds देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको व्यू रजिस्टर्ड डीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Registered Deeds

अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने रजिस्टर्ड डीड की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

Stay Order देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको व्यू स्टे आर्डर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

हरियाणा जमाबंदी नकल

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को आपको भरना होगा।

अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

आपके सामने स्टे आर्डर संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

Controlled Area/ Urban Area संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको संपत्ति पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको कंट्रोल्ड एरिया/अर्बन एरिया डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Controlled Area/ Urban Area

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कंट्रोल एरिया/अर्बन एरिया से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।

Mutation Order देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Mutation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको व्यू म्यूटेशन ऑर्डर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Mutation Order

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी।

अब आप को सबमिट कर बटन पर क्लिक करना होगा।

Mutation Status देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Mutation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको चेक म्यूटेशन स्टेटस का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Mutation Status

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Mutation Status of Deeds देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Mutation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको म्यूटेशन स्टेटस ऑफ डीड्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

jamabandi nakal application

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

कैडेस्ट्रेल मैप देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको कैडेस्ट्रेल मैप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको व्यू कैडेस्ट्रेल मैप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

कैडेस्ट्रेल मैप

अब आपके सामने मैप खुलकर आएगा।

अब मैप के दाहिनी तरफ आपको अपना एड्रेस एंटर करना होगा।

आपके सामने आपका मैप खुलकर आ जाएगा।

KASHATKAR DETAILS जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ALSO READ:  Apply Online For Fino Payment Bank CSP & Full List Of CSP Commission November 22, 2024

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Query के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको KASHATKAR DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Haryana Jamabandi Nakal

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने KASHATKAR DETAILS खुलकर अजाएंगी।

Makbuja Details जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Query के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Makbuja Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अपना खाता ऑनलाइन

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने Makbuja Details खुलकर अजाएंगी।

Total Land Details जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Query के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Total Land के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Total Land Details

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने Total Land Details खुलकर अजाएंगी।

Irrigation Details जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Query के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Irrigation Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

jamabandi nakal online

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने Irrigation Details खुलकर अजाएंगी।

Majrua Land Details जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Query के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Majrua Land Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Majrua Land Details

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने Majrua Land Details खुलकर अजाएंगी।

Gair Majrua Land Details जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Query के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Gair Majrua Land Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

haryana jamabandi

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने Gair Majrua Land Details खुलकर अजाएंगी।

Court Cases से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Court Cases के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Revenue Court Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Court Cases

अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

इसके पश्चात आपको जो भी कोर्ट के से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है उसे आपको ऑपरेशन टैब के अंतर्गत आपको उस पर क्लिक करना होगा।

अब आपको पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपके सामने कोर्ट केस से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

Civil Court Case Status जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Court Cases के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Civil Court Cases के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

apna khata jamabandi

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपके सामने Civil Court Case की डिटेल्स खुलकर अजाएंगी।

Property Tax देखने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको Urban Property के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको Property Tax के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Property Tax

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाए।

Integrated property wise transaction details जानने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।

अब आपको  Urban Property के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात आपको integrated property wise transaction Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Haryana Apna Khata

अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

आपके सामने इंटीग्रेट प्रॉपर्टी वाइज ट्रांजैक्शन डीटेल्स खुलकर आ जाएगी।