जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण | Haryana Janam Praman Patra November 23, 2024

Janam praman patra documents | haryana janam praman patra form download pdf | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण | janam praman patra correction | जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये

जन्म प्रमाण पत्र-जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में गिना जाता है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे कि अगर आप हरियाणा राज्य से है और Birth Certificate के लिए आवेदन करना चाहते है तो हरियाणा सरकार कि और से Birth Certificate को लेकर ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है जिस पर व्यक्ति अपने घर बैठा हि अपने बच्चों या फिर खुद का Birth Certificate के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है

पहले Birth Certificate के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था मगर अब एसा नही होगा तो आइये जाने इस Birth Certificate के ऑनलाइन पंजीकरण,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण~Online Application Form

Birth Certificate हर व्यक्ति के पास होना जरूरी होता है क्योंकि जब भी किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र नही होता है तो वह व्यक्ति Birth Certificate को दस्तावेज के रूप में काम में ले सकता है पहले Birth Certificate के लिए व्यक्ति को सरकारी कार्यालय के छकर लगाने पड़ते थे जिसके कारण लोगों का काफी ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है ऐसे लोगों को अब Birth Certificate के लिए कही जाने कि जरूरत नही है व्यक्ति अपने बच्चों या फिर खुद का Birth Certificate बनाने के लिए अपने घर बैठा हि ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है

ALSO READ:  How To Get Income Certificate Online In Tamilnadu [Full Guide] November 23, 2024
Scheme Birth Certificate Online Apply
Update 2024
Location Haryana
Scheme Type All People Scheme
Official Website https://edisha.gov.in/

 

देश के हर व्यक्ति के पास जन्म प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी होता है और केंद्र सरकार के नियम के अनुसार अधिनियम 1996 के तहत हर व्यक्ति का जन्म प्रमाण और या फिर उसकी मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र होना जरूरी है बच्चे के जन्म के 21 दिनों के अन्दर अन्दर जन्म प्रमाण पत्र के लिए व्यक्ति को आवेदन कर देना चाहिए जिससे कि जन्म प्रमाण बनने में कम समय लगता है

हरियाणा सरकार कि सभी योजनाओं कि सूचि:

और जब काफी ज्यादा समय निक्ल जाता है तो उसके बाद Birth Certificate के लिए काफी समय लग जाता है ये व्यक्ति कि आयु को दर्शाता है बहुत सि योजनाओं के आवेदन के लिए Birth Certificate कि जरूरत पडती है और बहुत सि योजनाएं एसी भी है जिनमे व्यक्ति के पास Birth Certificate न होने कारण योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है यदि आप भी अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े

Birth Certificate का मूल उदेश्य क्या है?

हरियाणा सरकार का इस Birth Certificate को लेकर मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे लोग जो अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते है उन्हें अब कही जाने कि जरूरत नही है वो लोग अपने घरों में बैठे हि Birth Certificate के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है इससे लोगों के समय कि बचत होगी Birth Certificate कि मदद से व्यक्ति बहुत सि सरकारी योजनाओं के लाभ आसानी से ले सकता है

ALSO READ:  Apply Online For Fino Payment Bank CSP & Full List Of CSP Commission November 23, 2024

और बहुत से दस्तावेजों के आवेदन में भी इसकी जरूरत पडती है अगर व्यक्ति के पास आधार कार्ड नही है और पहचान पत्र भी नही है तो वह इस Birth Certificate को दस्तावेज के रूप में काम में ले सकता है

इन कार्यों के लिए जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है:-

  • पहचान पत्र बनवाने के लिए
  • आधार कार्ड बनवाने के लिए
  • स्कुल या फिर कोलेज में प्रवेश लेते समय इसकी जरूरत पडती है
  • राशन कार्ड बनवाने या फिर राशन कार्ड सूचि में नाम जुडवाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेसं के आवेदन के लिए
  • मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
  • पैन कार्ड
  • बहुत सि सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए

Birth Certificate के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज:

Birth Certificate के ऑनलाइन पंजीकरण में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (माता पिता का)
  • राशन कार्ड
  • माता पिता का वैवाहिक प्रमाण पत्र
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर पिता का
  • बच्चे कि जन्म दिनाक
  • जन्म कहा हुआ था इसका प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र

Birth Certificate के ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि:

  1. यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और अपने बच्चों का Birth Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े ताकि आपको सही जानकरी मिल सके
  2. सबसे पहले आपको हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://edisha.gov.in/
  3. इसके बाद आपके सामने इसका मेन पृष्ठ खुल जाएगा
  4. अब आपको इस मेन पृष्ठ में Download Forms & Instructions के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इसका अगला पेज ओपन हो जाएगा
  5. अगले पेज में आपको Birth Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा
  6. सि ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारी को भरना है
  7. इसके बाद आपको दस्तावेजों कि कॉपी को इस फॉर्म के साथ सलंग्न करना है
  8. इसके बाद आपको इस फॉर्म को सरकारी कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है जिसके कुछ हि दिनों बाद जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा
ALSO READ:  CG Khadya: Chattisgarh Khadya Ration Card New List November 23, 2024