Rajasthan Girdawari Download 2022: जमीन कि गिरदावरी डाउनलोड कैसे करे?

गिरदावरी डाउनलोड करे, राजस्थान गिरदावरी डाउनलोड, Rajasthan Girdawari Download Print, गिरदावरी क्या होती है, जमीन कि गिरदावरी किस काम आती है, Khet Ki Girdawari Download kaise kare, राजस्थान जमीन कि गिरदावरी कैसे प्राप्त कर सकते है|

अगर आपके पास खेती के लिए जमींन है तो सायद आपको पता होगा कि गिरदावरी क्या होती है नहीं तो चलिय आपको बता देते है सरल भाषा में में कि Girdawari आपके जमीन का रिकॉर्ड यानी आपके खेत में किस फसल में कोन कोन से फसल कितने बीगा जमींन में उगाई गई ये रिकॉर्ड पटवारी तयारी करता है हर जमीन की गिरदावरी हर साल की जाती है जिसमे पटवारी देखता है कि किस किसान ने कोन कोन सी फसल कि बुवाई कि और कितने बीगा जमीन में की है ये रिकॉर्ड सरकार के पास जाता है अगर किसी आपदा के कारण नुकसान होता है तो उस रिकॉर्ड के अनुसार मुआवजा दिया जाता है

इसके अलावा मंडी में ऑनलाइन फसल बेचने के लिए भी गिरदावरी की आश्यकता होती है जो आपकी जमीन का एक रिकॉर्ड होता है गिरदावरी आपकी फसल का ब्योरो दर्शाती है कि आपने कोन कोन सी फसल कि बुवाई कि थी आपको कितना नुकशान हुआ कितना फायदा हुआ आदि कही फसल नस्ट तो नहीं हुई अगर हुई तो किसान को कितना नुक्सान हुआ आदि जानकारी गिरदावरी से पता चलता है तो आप समझ गए होंगे गिरदावरी क्या होती है

Girdawari Benefites गिरदावरी के लाभ:

प्रति वर्ष आपकी जमीन कि गिरदावरी होना जरुरी है अगर आप फसल बिमा के लिए आवेदन करते है या फिर अपना अनाज मंडी में बेचना चाहते है तो अपने पटवारी से अपने खेत कि सही सही गिरदावरी करवाए पटवारी ग्राम पंचायत में हर वर्ष गिरदावरी करता है उस वक्त आपको भी अपनी जमीन में फसल कि सही सही जानकारी देनी होती है जिसके बाद अगर किसी आंधी तूफान के कारण फसल नस्ट होती है तो उस गिरदावरी के अनुसार बिमा कंपनिया या सरकार मुआवजा देती है अगर आपके खेत की गिरदावरी गलत हो जाती है और आपको नुक्सान होता है

तो आपको उस गिरदावरी के अनुसार ही लाभ मिलेगा इसके अलावा आपको बता दे जो किसान KCC card बनवाते है वो सभी लगभग बिमा करवाते है उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिय

अपने खेत की गिरदावरी कैसे करवाए?

जब आप अपने खेत में फसल कि बुवाई करवाते है रबी कि फसल या खरीफ कि फसल तो उस समय हर ग्राम पंचायत का पटवारी अपने सभी क्षेत्र के जमीन की गिरदावरी करता है उस समय आपको भी अपनी गिरदावरी करवानी होती है या फिर आप अगर जब पटवारी करता है और आप किसी कारण वंस गिरदावरी नहीं करवा पाते तो तो आप पटवारी के पास जाकर गिरदावरी करवा सकते है और सही सही जानकारी कि गिरदावरी करवाए आप ऑनलाइन अपनी गिरदावरी चेक भी कर सकते है

गिरदावरी कैसे देख सकते है?

राजस्थान के किसान अपने खेत कि गिरदावरी ऑनलाइन कैसे देख सकते है इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है जिसका नाम धरा इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन गिरदावरी चेक कर सकते है अगर आप ऑनलाइन अपने खेत की गिरदावरी चेक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है इसके लिए यहा हमने इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसके साथ आपको बता है कि धरा क्या है इसके लाभ आदि जानकारी देखे गिरदावरी देखने के लिए आपके पास अपनी जमीन के खाता संख्या होने चाहिय जमीन के खाता संख्या आपके जमीन कि जमाबंदी पर लिखे होते है |

धरा क्या है What is the Dhara?

धरा ऑनलाइन गिरदावरी जमाबंदी भू नक्शा आदि देखने का पोर्टल है जिसकी सहायता राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी गिरदावरी ऑनलाइन देख सकता है डिजिटलीकरण को देखते हुए ऑनलाइन कार्यकर्म शुरू किया गया है जिसमे भूमि सुधार (LR) डिवीजन दो केंद्र प्रायोजित योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहा था: भू अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण (CLR) और राजस्व प्रशासन का सुदृढ़ीकरण और भू अभिलेखों का अद्यतन (SRA & ULR)। बाद में 21.8.2008 को, कैबिनेट ने इन योजनाओं को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) नामक एक संशोधित योजना में विलय की मंजूरी दी।

धरा से नागरिको को लाभ:

  • नागरिक को वास्तविक समय पर भूमि का स्वामित्व रिकॉर्ड उपलब्ध होगा
  • चूंकि रिकॉर्ड को उचित सुरक्षा आईडी वाली वेबसाइटों पर रखा जाएगा, इसलिए संपत्ति के मालिकों को जानकारी की गोपनीयता के संबंध में बिना किसी समझौते के अपने रिकॉर्ड तक मुफ्त पहुंच होगी
  • अभिलेखों की मुफ्त पहुंच नागरिक और सरकारी अधिकारियों के बीच इंटरफेस को कम कर देगी, जिससे किराये की मांग और उत्पीड़न कम होगा।
  • सेवा वितरण के सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड सरकार के साथ नागरिक इंटरफ़ेस को और कम कर देगा। मशीनरी, सुविधा में जोड़ने के दौरान
  • स्टांप पेपर को समाप्त करना और बैंकों के माध्यम से स्टैंप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क का भुगतान, पंजीकरण मशीनरी के साथ इंटरफेस को भी कम करेगा
  • आईटी इंटर लिंकेज के उपयोग के साथ; RoRs इत्यादि प्राप्त करने का समय काफी कम हो जाएगा
  • एकल-खिड़की सेवा या वेब-सक्षम “कभी भी-कहीं भी” पहुंच नागरिक समय और RoRs प्राप्त करने में प्रयास को बचाएगा, आदि।
  • स्वचालित और स्वचालित म्यूटेशनों से धोखाधड़ी वाले संपत्ति सौदों के दायरे में काफी कमी आएगी
  • विशिष्ट शीर्षक भी मुकदमेबाजी को काफी कम कर देगा
  • ये रिकॉर्ड छेड़छाड़-प्रूफ होंगे
  • विधि क्रेडिट सुविधाओं के लिए ई-लिंकेज की अनुमति देगा
  • बाजार मूल्य की जानकारी वेबसाइट पर नागरिक को उपलब्ध होगी
  • भूमि डेटा (जैसे, अधिवास, जाति, आय, आदि) पर आधारित प्रमाण पत्र नागरिकों को कंप्यूटर के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
  • आंकड़ों के आधार पर सरकारी कार्यक्रमों के लिए पात्रता की जानकारी उपलब्ध होगी
  • प्रासंगिक जानकारी के साथ भूमि पासबुक जारी करने की सुविधा होगी

Girdawari Download के लिए क्या क्या जरुरी:

अपनी जमीन की गिरदावरी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे जरुरी है आपके पास अपने खेत का खाता संख्या होना चाहिय जिससे आप बिना किस अन्य दस्तावेज व जानकारी के गिरदावरी डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन देख सकते है अगर आपको किसी काम में गिरदावरी को काम में लेना है तो आप ई-मित्र के माध्यम से गिरदावरी प्राप्त कर सकते है जिसमे ऑनलाइन प्रमाणित गिरदावरी मिलती है या फिर आप डाउनलोड कर स्वय प्रमाणित करवा सकते है हो पटवारी या तहसील द्वारा

गिरदावरी डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप अपनी जमीन की गिरदावरी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है यहा हमने स्टेप by स्टेप जानकारी दी है जिससे आप आसानी से गिरदावरी डाउनलोड कर सकते है देख सकते है इसके लिए आपको धरा वेबसाइट पर जाना होगा | यहा देख सभी स्टेप

  1. सबसे पहले आपको राजस्स्थान धरा पोर्टल khasra.rbaas.in/ पर जाना है
  2. यहा आपके सामने इस तरह का होम पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  3. इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले यहा अपना जिला सेलेक्ट करना है
  4. जिसके बाद आपको अपनी तहसील सेलेक्ट करनी है फिर गाँव सेलेक्ट करे ओर फसल और सम्वत सेलेक्ट करे
  5. इसके बाद आपको खाता नंबर सेलेक्ट करना है और आगे बढ़े पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने के नया पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है
  6. यहा आपके पास आपके खेत की गिरदावरी आ जायगी जो यहा देख सकते हसी जिसमे खसरा नंबर क्षेत्र फल सिचाई भूमि फसल का नाम अदि सम्पूर्ण जानकारी होगी इस तरह की
  7. जैसा की आप देख सकता है किसान के पास कितनी जमीन पर कोन सी फसल की बुवाई कि गई अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है
  8. यहा आपको डाउनलोड का आप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पास गिरदावरी डाउनलोड हो जायगी
  9. जिसे आप प्रिंट कर सकते है
  10. तो इस तरह से आप पाने खेत की गिरदावरी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है देख सकते है आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है

महत्वपूर्ण गिरदावरी डाउनलोड:

आपको बता दे यहा सी डाउनलोड की गई गिरदावरी आप किसी काम में नहीं ले सकते है जब तक आप इसे सरकारी अधिकारी से प्रमाणित नहीं करवा ले गिरदावरी डाउनलोड करने के बाद आपको पटवारी द्वारा प्रमाणित करवाना होता है जिसके बाद आप इस गिरदावरी को कुछ ही काम में ले सकते है