आपकी बेटी हमारी बेटी योजना: How To Apply Online For Aapki Beti Hamari Beti Yojana

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ कैसे ले | | Aapki beti hamari beti yojana documents | aapki beti hamari beti yojana online apply | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना | aapki beti hamari beti scheme application form | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन पंजीकरण,दस्तावेज|

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि हरियाणा सरकार कि और से शुरु कि गई इस आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे परिवार जो बेटी को खुद पर बोझ समझते है ऐसे परिवारों कि इस नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने के लिए हि इस योजना को शुरु किया गया है इस योजना के जरिये राज्य में लडकी जन्म दर के अनुपात में वृद्धि होगी तो आइये जानते है इस आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के ऑनलाइन पंजीकरण,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी

Aapki Beti Hamari Beti Yojana | आपकी बेटी हमारी बेटी योजना:

हरियाणा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर कि और से इस आपकी बेटी हमारी बेटी योजना कि सुरुआत कि गई है जैसा कि आप सभी जानते है आज के इस युग में बेटी को लेकर जो लोगों के मन में गलत धारणा है उसको दूर करने के लिए और राज्य में लड़की अनुपात में वृद्धि दर में बढावा लाने के लिए हि इस योजना को शुरु किया गया है इस योजना का लाभ राज्य में रहने वाले अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों कि बेटीयों को दिया जाएगा इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले उस गर्भवती माता को अपने नजदीकी आगनबाडी केंद्र में खुद का पंजीकरण करवाना होगा

Yojana Aapki Beti Hamari Beti Yojana
Update 2020-21
Location Haryana
Yojana Type Only Girl
Official Website http://wcdhry.gov.in/

जिसके बाद जब महिला बेटी को जन्म देती है तो बेटी को 21 हजार रूपये कि सहायता राशि दी जाती है ये राशि बेटी को उस समय दी जाती है जब बेटी 18 वर्ष कि आयु पूर्ण कर लेती है उसके बाद बेटी के बैंक खाते में इस धनराशी को ट्रांसफर कि जाती है और यदि किसी परिवार में 2 बेटियां जन्म ले लेती है यानियो पहले वाली का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और उसके बाद फिर उसी परिवार में बेटी हि जन्म लेती है तो उस बेटी को भी हरियाणा सरकार कि और से 5 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है|

इस योजना से लोगों को बेटियों के प्रति गलत सोच करने कि भावना को दूर करने में आसानी होगी आपकी बेटी हमारी बेटी योजना को 2015 में शुरु किया गया था और इसे अभी भी राज्य में चालु रखा जा रहा है साथ हि साथ इस योजना के शुरु हो जाने से राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगेगी और लडकियों को भी लडकों के बराबर सम्मान मिलेगा यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि बहुत से लोगों को इस योजना के बारे में सही जानकारी न होने के कारण इसमें पंजीकरण नही कर पाते है

Aapki Beti Hamari Beti Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?

हरियाणा सरकार कि और से 2015 में शुरु कि गई इस योजना का मूल उदेश्य है कि राज्य में बेटियों को लेकर जो लोगों कि गलत सोच है उसको खत्म किया जाए और लडकियों और लड़कों के अनुपात में अंतर को खत्म किया जाए राज्य में बहुत से गरीब वर्ग के ऐसे परिवार है जो अपनी आजीविका बड़ी मुस्किल से चला पाते है और यदि उन परिवारों में कोई बेटी जन्म ले लेती है तो परिवार कि चिंता दोगुनी हो जाती है बहुत से परिवार ऐसे भी है जो बेटियों के माता के पेट में हि मारने कि भावना रखते है जिसके कारण राज्य में कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले सामने आ रहे है

ऐसे परिवारों कि इस नकारात्मक सोच में परिवर्तन लाने के उदेश्य से इस योजना को शुरु किया गया है इस योजना में राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों को लाभ दिया जाता है इन परिवारों में यदि कोई बेटी जन्म लेती है तो उसको हरियाणा सरकार कि और से 18 वर्ष कि आयु पूर्ण होने के बाद 21 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि उसके बैंक खाते में भेजी जाती है

और यदि परिवार में दूसरी बेटी जन्म लेती है तो उसको भी 5 हजार रूपये कि सहायता राशि सरकार कि तरफ से प्रदान कि जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद हि इस योजना का लाभ दिया जाएगा और इस योजना का ऑनलाइन पंजीकरण घर बैठे भी किया जा सकता है

Aapki Beti Hamari Beti Yojana के क्या क्या लाभ है?

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है

  • इस योजना कि सुरुआत 2015 में कि गई थी
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में सिर्फ हरियाणा राज्य का स्थाई परिवार हि लाभ ले सकता है
  • जिस परिवार में बेटी जन्म लेती है तो उसे 18 वर्ष कि आयु के बाद 21 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
  • और यदि परिवार में दूसरी बेटी जन्म लेती है तो उसे 5 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
  • जिस परिवार में 22 जनवरी 2015 के बाद बेटी जन्म लेती है तभी उस बेटी को योजना का लाभ दिया जाएगा
  • राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार को इसमें शामिल किया जाएगा
  • राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगने में आसानी होगी
  • लोगों कि बेटियों को लेकर जो गलत सोच है उसमे परिवर्तन आयेगा

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज:

Aapki Beti Hamari Beti Yojana के ऑनलाइन पंजीकरण में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या
  • राशन कार्ड (BPL)
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

Aapki Beti Hamari Beti Yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि:

यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और बेटियों को मिलने वाली इस धनराशी के लिए आप भी अपनी बेटी का ऑनलाइन पंजीकरण इस योजना में करना चाहते है तो आप इस आर्टीकल में दिए गये तरीके को को ध्यान से पढ़े

  1. सबसे पहले आपको इस Aapki Beti Hamari Beti Yojana कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा http://wcdhry.gov.in/
  2. इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  3. इस मेन पृष्ठ में आपको स्कीम फॉर चिल्ड्रन के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद इसका दूसरा पेज खुल जाएगा
  4. अब आपको ABHB के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको क्लिक हेयर फॉर फर्थर डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  5. क्लिक करने के बाद इसका एक और पेज ओपन हो जाएगा
  6. इस पेज में आपको Application Form Aapki Beti Hamari Beti Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना का पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा
  7. इस पंजीकरण फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकरी को भरना है
  8. फिर आपको बताये गये दस्तावेजों को इसके साथ सलंग्न करना है और इसके बाद आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या फिर स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जमा करवा देना है