Shramik Card Rajasthan: How To Download Labour Card Application Form Rajasthan? December 22, 2024

Majdur Card, Shrmik Card, Labour Card, मजदुर कार्ड, मजदुर कार्ड लिस्ट, मजदूर कार्ड कैसे बनाय, लेबर कार्ड के फायदे, श्रमिक कार्ड योजना , मजदुर कार्ड के लाभ, श्रमिक कार्ड लिस्ट, मजदुर कार्ड सूचि व पंजीयन फॉर्म आदि, Labour Card Rajasthan Yojana, Benefites Labour Card, श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

श्रमिक कार्ड के बारे में (लेबर कार्ड)

नमस्कार दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम जानेगे अपने मजदुर यानी श्रमिक कार्ड के बारे में जिसे लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर जो अपना श्रमिक कार्ड (Majudr Card) बनाकर कई योजना का लाभ ले सकते है अगर आपका पहले से मजदुर कार्ड बना है तो सूची में नाम कैसे देख सकते है आदि जानकारी के साथ मजदुर कैसे बनाए मजदुर कार्ड के लाभ , मजदुर कार्ड से जुडी योजना के बारे में जानेगे

मजदरो के लिए हाल में प्रवासी मजदुर सहायता योजनाऐ शुरू की गई जिनमे अपना रोजगार खोने वाले मजदूरो को सरकार कि और से रोजगार देने कि घोषनाए कि जा रही है इसके लिए कई राज्य सरकारों ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किए है जिनके माध्यम से आवेदन कर प्रवासी मजदुर रोजगार प्राप्त कर सकते है इसे मजदुर जो दुसरे राज्यों में रोजगार करते थे अब उनके लिए लोन कि व्यवस्था भी कि गई और सभी राज्य इस योजना पर काम कर रहे है

 

अपडेट मजदुर कार्ड श्रमिक कार्ड लेबर 2024

भारत सरकार ने मजदूरो को राहत देते हुए बजट 2024 में करोड़ो रु का लाभ दिया है जिसमे मजदूरो को रोजगार उपलब्ध हो सके कोरोना के कारण बेरोजगार हुए मजदूरो को अब सरकार निम्न योजना का लाभ भी दे रही जिनकी जानकारी यहा देख सकते है इसके साथ में हम जानेगे कि लेबर कार्ड (श्रमिक कार्ड) क्या है जिसे हम मजदुर कार्ड भी कहते है इसके लिए अप्लाई व मजदुर योजना कि जानकारी देखे

श्रमिक कार्ड लिस्ट – Labourd Card

लेबर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड यानी मजदुर कार्ड तीनो एक ही डॉक्यूमेंट के नाम है आपको बता दे श्रमिक से बहुत से फायदे है श्रमिक से कई योजनाए जुडी है जैसे शुभ शक्ति योजना जिसमे श्रमिक कार्ड धारक की दो बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रूपए की सहायता दी जाती है और इसके अलावा सुलभ श्रमिक आवास योजना इस योजना में सरकार की और से आवास बनाने के लिए 1.50 लाख रु की सहायता दी जाती है इसी तरह शिक्षा कौशल विकास योजना इस योजना में श्रमिक कार्ड धारक के दो बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा तक छात्रवर्ती दी जाती है ऐसी ही कई योजना श्रमिक कार्ड से जुडी है श्रमिक कार्ड बनवाने की बात करे तो

 

State Name        State Name

ASSAM LABOUR CARD   BIHAR LABOUR CARD

CHHATTISGARH LABOUR CARD  DELHI LABOUR CARD

GUJARAT LABOUR CARD              HARYANA LABOUR CARD

HIMACHAL PRADESH LABOUR CARD       JHARKHAND LABOUR CARD

MADHYPRADESH LABOUR CARD               MAHARASHTRA LABOUR CARD

PUNJAB LABOUR CARD RAJASTHAN LABOUR CARD

UTTARPRADESH LABOUR CARD PANJAB LABOUR CARD

UTTARAKHAND LABOUR CARD  JAMMU KASHMIR LABOUR CARD

श्रम और रोजगार मंत्रालय के बारे में

मजदुर कार्ड योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय के अध्यादेशो के अनुसार हर राज्य में अलग अलग तरह से चलाई गई है श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक है। सामान्य रूप से श्रमिकों के हितों की रक्षा और उनकी रक्षा के लिए और गरीबों का गठन करने वाले, समाज के वंचित और वंचित वर्गों की रक्षा करने के लिए, विशेष रूप से, उच्च उत्पादन और उत्पादकता के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए मंत्रालय के मुख्य दायित्व और व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सेवाओं का विकास और समन्वय। सरकार का ध्यान श्रम और उदारीकरण की प्रक्रिया के साथ-साथ संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कल्याण को बढ़ावा देने और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर भी है। इन उद्देश्यों को विभिन्न श्रम कानूनों के कार्यान्वयन के माध्यम से प्राप्त करने की मांग की जाती है, जो श्रमिकों की सेवा और रोजगार की शर्तों को विनियमित करते हैं। राज्य सरकारें भी कानून बनाने में सक्षम हैं, क्योंकि श्रम समवर्ती सूची में भारत के संविधान के तहत एक विषय है।

मजदुर कार्ड योजना का लाभ कैसे मिलता है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले मजदूरो को एक पंजीयन करना है श्रमिक पंजीयन मजदुर ऑनलाइन आवेदन कर अपना पंजीकरण कर सकते है जिसके बाद श्रमिक को एक कार्ड दिया जाता है और उस कार्ड से नियमो के अनुसार मजदुर कार्ड से जुड़ी योजना जैसे आवास योजना , पुत्री विवाह योजना , छात्रवर्ती योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूलकिट योजना आदि के लिए अप्लाई करना है इन सभी योजना के लाभ के लिए सबसे जरुरी होता है मजदुर कार्ड यानी श्रमिक डायरी जिसके बाद ही आप इन योजनाओ का लाभ ले सकते है

ALSO READ:  Garib Kalyan Yojana December 22, 2024

 

 

 

योजना का नाम  मजदुर कार्ड (Shrmik Card)

लाभ    मजदूरो का आर्थिक और सामाजिक विकास

योजना शुरू है   पुरे देश में

योजना में सामिल कोन है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर (श्रमिक)

केन्द्रीय ऑफिसियल वेबसाइट     https://labour.gov.in/

श्रमिक कार्ड (Labour Card) योजना पंजीयन  के लिए पात्रता

अगर आप मजदुर है मज्दुरियो दिहाड़ी करते है तो आप श्रमिक कार्ड (majdur Card) बना सकते है अगर आप निम्न श्रेणी में आते है तो यानी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर ये कार्ड बना सकते है असंठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर कोन से होते है आप यहा लिस्ट देख सकते है कि कोन से मजदुर इस योजना के अंतर्गत आते है जो अपना मजदुर कार्ड बना सकते है

 

राज मिस्त्री हेल्पर

बढ़ई

लोहार

अकुशल कारीगर

भवन निर्माण कारीगर

टाइल मिस्त्री

इलेक्ट्रिशियन

गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर

मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक

सीमेंट घोल मिक्सर

कंक्रीट मिक्सर

रोलर चालक

केन्द्रित और लोहे का बांधना

सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक।

इसके अलावा मनरेगा मजदुर भी लेबर कार्ड बना सकते है पोधा रोपण व वानिकी मजदूरो को छोड़ कर

मजदुर कार्ड (श्रमिक) कि पात्रता

1- मजदुर राजस्थान का निवासी होना चाहिय

2 – मजदुर किसी किसी पंजीयन ठेकेदार के पास काम करता होना चाहिय

3- श्रमिक के परिवार कि वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिय

4 – श्रमिक कार्ड ऊपर दी गई सभी श्रेणी के मजदुर बना सकते है

 

मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज – Labour Card Apply Document |

मजदुर अपना लेबर कार्ड यानी मजदुर डायरी किन दस्तावेज के साथ बना सकते है इसके लिए मजदुर निम्न दस्तावेज कि आवश्यकता होती है

जन आधार कार्ड मजदुर कार्ड के लिए अनिवार्य

मजदुर कार्ड आधार कार्ड

बैंक पास बुक

परिचय पत्र

राशन कार्ड

जॉब कार्ड अगर बना है तो

आवेदन फॉर्म

दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

इतने डॉक्यूमेंट के साथ राजस्थान मजदुर कार्ड बनाया जा सकता है

Labour Card All Yojana

(sarmik card) श्रमिक कार्ड से जुडी सभी योजना जैसी- शुभ शक्ति योजना , निर्माण श्रमिक शिक्षा (छात्रवर्ती योजना) , निर्माण श्रमिक आवास योजना , प्रसूति सहायता योजना , निर्माण श्रमिक टूल किट योजना , निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना , सिलिकोसस पीड़ित सहायता योजना , जैसी कई योजना है और हर योजना का लाभ अलग अलग है जैसे – शुभ शक्ति योजना में श्रमिक को – 55000-55000रु श्रमिक की दो बिटिया की शादी के लिए दिय जाते है -शिक्षा कौशलविकाश योजना में – श्रमिक के दो बच्चे चाहे लड़की हो या लड़का कक्षा 6 से ऊपर की जितनी भी पढाई करते है

छात्रवर्ती दी जाती जो 8000 से 35000 सालाना मिलती है इसी तरह हर योजना से अलग अलग लाभ मिलता है आप निचे दी गई सूचि में सभी योजना की जानकारी और आवेदन फॉर्म डाउनलोड व ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है देख सकते है

 

Rajasthan Majdur Card Yojana List

जिस योजना के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करे

1-निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना Click Hare2-निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना Click Hare

3-निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना Click Hare

4- प्रसूति सहायता योजना Click Hare

5-शुभशक्ति योजना Click Hare

6- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना Click Hare

7-हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014 Click Hare

8-निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना Click Hare

श्रमिक कार्ड के  लाभ – Benefites Labour Card & Scheme

1- शुभ शक्ति योजना – लेबर कार्ड धारी मजदुर कि दो पुत्रियों के विवाह पर 55-55 हजार रु कि सहायता राशी दी जाती है

2-निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना

2-1निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

3-निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना

4- प्रसूति सहायता योजना

6- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

7-हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014

8-निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना

श्रमिक कार्ड लिस्ट – मजदुर कार्ड लिस्ट

अगर आपका श्रमिक कार्ड गुम हो गया है या श्रमिक कार्ड ख़राब हो गया है और आपके पास श्रमिक कार्ड से संबंधित कोई भी प्रूफ नहीं बचा है तो आप कैसे श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखकर फिर से श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते है श्रमिक कार्ड फिर से डाउनलोड करने के लिए हमें श्रमिक कार्ड नम्बरो की आवश्यकता होती है और आप श्रमिक कार्ड के नंबर श्रमिक कार्ड लिस्ट में देख सकते है

ALSO READ:  Rajasthan Labour Card: Rajasthan लेबर कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कैसे करे? December 22, 2024

श्रमिक कार्ड लिस्ट नंबर देखकर आप SSO या ई मित्र से दुबारा श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है श्रमिक कार्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट नाम देखने के लिए सबसे पहलेआपको यहां क्लिक करना है – jansoochna.rajasthan यहां पर क्लिक करते ही आप श्रमिक कार्ड वेबसाइट पर पहुँच जाओगे जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज होगा

 

LDMS श्रमिक (मजदुर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे श्रमिक कार्ड नंबर Labour Card List

jansoochna portel – श्रमिक कार्ड लिस्ट – मजदुर कार्ड लिस्ट

Labour Card List मजदुर कार्ड (श्रमिक card)

यहां आपको सबसे पहले अगर आप ग्रामीण है तो ग्रामीण या शहरी सेलेक्ट करना है

इसके बाद सबसे पहले डिस्टिक और बाद में पंचायत समिति और उसके बाद ग्राम पंचायत और निचे खोजे पर क्लिक कर देना है

जिसके बाद आपके सामने इस तरह आपके ग्राम पंचायत में जितने भी गांव है सबकी लिस्ट आ जायगी

LDMS श्रमिक (मजदुर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे श्रमिक कार्ड नंबर Labour Card List

श्रमिक कार्ड लिस्ट – मजदुर कार्ड लिस्ट jansoochna portel

यहां आपको अपने गांव के नाम के आगे विवरण पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आपके गांव में जितने भी श्रमिक कार्ड अभी तक बने है सबकी लिस्ट होगी जिसमे श्रमिक धारक का नाम एड्रेस श्रमिक कार्ड नंबर आप देख सकते है इसके बाद अगर आपको लगता की एक ही नाम से कई श्रमिक कार्ड है तो आप उन सबके नंबर लिख ले और यहां क्लीक करके श्रमिक नंबर डालकर चेक कर सकते है की आपका श्रमिक कार्ड नंबर कोनसा है

 

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे | labur Card Kaise Banany

अगर आप मजदुर है और दी गई सभी पात्रता को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है किस तरह यहा जाने पूरा प्रोसेस

 

मजदुर कार्ड के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे – Laobur Card Panjiyan FormPDF

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म को पूरा भरे

इसके बाद आप स्वय आवेदन कर सकते है या अपने नजदीकी इ मित्र से भी आवेदन कर सकते है

स्वय ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए आपको SSO ID बनानी होगी

SSO पोर्टल के माध्यम से आप स्वय इसके लिए आवेदन कर पाओगे

SSO पर आपको सर्च करना होता LDMS जिसके बाद आपके पास नई साईट खुल जायगी

जिसमे आपको BCOW Registretion फॉर्म पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन हो जायगा इसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी भरनी होती है जो रेड स्टार लिखे होते है

लास्ट में आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है और सबमिट करना होता है

इसके बाद आपको एक प्रिंट मिल जाता है जिससे आप चेक कर पाते है कि आपका आवेदन अप्प्रूव हुआ या नहीं

आवेदन करने के 90 का समय होता है सरकारी अधिकारी के पास उसे 90 दिन में आवेदन को करना या रिजेक्ट करने का

ज्यादातर में आवेदन रिजेक्ट नहीं होते है आवेदन में जो कमी होती है उसे सुधारने व अगर किसी दस्तावेज कि आवश्यकता होती वो फिर से मांग ली जाती है जो आप बाद में अपलोड कर सकते है

जब आपका आवेदन अप्र्रोव हो जाता है तो आपको 90 रु का पेमेंट करना होता है

जिसके बाद आप अपने मजदुर कार्ड को प्रिंट कर सकते है

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

 

श्रमिक कार्ड बनाए ऑनलाइन -Labour Card Online Application Form

अगर आप अपना श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है और स्वय के द्वारा श्रमिक कार्ड बना चाहते है तो किस तरह बना सकते है इसके लिए आपको यहा यहा देखे श्रमिक कार्ड कैसे बनाए आवेदन फॉर्म यहा आपको श्रमिक कार्ड यानी लेबर कार्ड बनाने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी कैसे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है और क्या क्या आपको दस्तावेज की अस्श्य्कता होगी आदि जानकारी

राजस्थान लेबर कार्ड योजनाओ का आवेदन कैसे करे

राजस्थान लेबर यानी श्रमिक से जुड़ी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करे श्रमिक कार्ड किसी भी योजना का आवेदन जैसे शुभ शक्ति योजना शर्मी कवास योजना, श्रमिक सुलभ शिक्षा योजना आदि सभी योजना के लिए आवेदन प्रोसेस यहा देखे स्टेप by स्टेप

ALSO READ:  Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana December 22, 2024

श्रमिक कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSO portal पर जाना होगा जिसके बाद आपको SSO Login करना होगा |

अगर आपको नहीं पता SSO ID कैसे बनते है आप यहा देख सकते है – राजस्थान SSO ID क्या है SSO ID कैसे बनाए

सबसे पहले SSO Login करे जिसके बाद आपको आपके सामने डैशबोर्ड ऑपन होगा

राजस्थान लेबर कार्ड योजनाओ का आवेदन कैसे करे

यहा SSo Login करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ऑपन होगा जिसमे आपको सर्च करना है LDMS और आपके सामने इसका लोगो आयगा जो इस इमेज में देख सकते है

इसके बाद आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑप्शन होगा |

राजस्थान लेबर कार्ड योजनाओ का आवेदन कैसे करे

यहा आपको इस पेज पर आने के बाद BOCW Welfare Board पर क्लीक करना है जिसके बाद चार आप्शन ओपन होंगे |

आपको इनमे Apply for Scheme पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको लेबर कार्ड की सभी योजना के नाम आवेदन फॉर्म व ऑनलाइन अप्लाई लिंक मिलेगा |

राजस्थान लेबर कार्ड योजनाओ का आवेदन कैसे करे

यहा आपको जिस लेबर कारेड की योजना के लिए आवेदन करना है उसके लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है

जिसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ऑपन होगा

जिसमे सबसे पहले अपने श्रमिक कार्ड के नंबर दर्ज करे फिर जन अधर संख्या दर्ज करे और मोबाइल नंबर बैंक खाता संख्या आदि दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करना है

भरा हुआ आवेदन फॉर्म बैंक खाता पास बुक व अन्य आवश्यक योजना के अनुसार दस्तावेज अपलोड करे

इसके बाद आपको आवेदन को सबमिट कर देना है आपका आवेदन सबमिट हो जायगा जिसे आप फिर से होम पर क्लीक कर देख सकते है

इसी तरह आप राजस्थान मजदुर जिसे हम श्रमिक कार्ड के नाम से जानते है की योजना का आवेदन कर लाभ ले सकते है

लेबर कार्ड सिकायत हेल्पलाइन नंबर – Labour Card Helpline Humber

अगर आपको मजदुर कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है या फिर आपको मजदुर कार्ड बनाने में कोई अन्य दुविधा हो रही है या फिर आपको अन्य जानकारी लेनी है तो आप Labour Card Helpline Number पर सम्पर्क कर सकते है लेबर कार्ड सिकायत नंबर – 18001806127

– Nodal Officer(OIC Website): Sh. Patanjali Bhu

Addl. Labour Commissioner(Headquarter)

Phone: 0141-2450793

Email: labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

To get more information about Construction Workers Services/Schemes

please contact:- 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334

Toll free number – 1800-1800-999

 

Rajasthan Shrmik Card (मजदुर कार्ड ) से जुड़े सवाल जबाब

  1. लेबर कार्ड राजस्थान के लिए कितने रु फीस लगती है

Ans. राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए 90 रु फीस लगती है इसके अलावा 11रु प्रिंट फेस लगती है ऑनलाइन लेबर कार्ड स्वय बनाने पर 90रु फीस जमा करवानी होती है

  1. मजदुर कार्ड राजस्थान के लिए कब आवेदन किया जाता है

Ans. राजस्थान मद्जुर कार्ड बनाने के लिए मजदुर कभी आवेदन कर सकता है इसकी कोई तय समय सीमा नहीं है जब भी मजदुर पत्र्ताओ को पूरा करता हो इसके लिए आवेदन कर सकता है

  1. लेबर कार्ड किसे कहते है

Ans. जैसा कि आप श्रमिक कार्ड के बारे में जानते है तो आपको बता दे श्रमिक कार्ड को ही लेबर कार्ड कहते है कई राज्य में मजदुर कार्ड और कई राज्य में लेबर कार्ड बोला जाता है लेकिन लेबर कार्ड श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड एक ही दस्तावेज को कहते है

  1. राजस्थान लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर कर सकते है

Ans. राजस्थान लेबर कार्ड के लिए लाभार्थी स्वय ऑनलाइन अपवेदन कर लेबर कार्ड बनवा सकता है इसके लिए आपको ऊपर दी गए दस्तावेज व SSO ID कि आवश्यकता होती है जिसके बाद आप LDMS पोर्टल सेलेक्ट कर अपना लेबर कार्ड बना सकते है

  1. राजस्थान श्रमिक कार्ड 2024 के लाभ क्या है

Ans. श्रमिक कार्ड मजदुर कार्ड का एक ID कार्ड होता है जो मजदुर को बना होता है जिसके बाद मजदुर कार्ड कि योजनाओ का लाभ मिलता है राजस्थान श्रमिक कार्ड से कोई योजना का लाभ मजदुर को दिया जाता है जैसे शुभशक्ति योजना, श्रमिक छात्रवर्ती योजना, श्रमिक सुलभ आवास योजना आदि का लाभ मजदुर कार्ड ले सकते है