Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: How To Apply For Online Account Opening Under PMJDY

Jandhan Yojana, Open Jandhan bank Khata, Online Apply Jandhan Yojana, Jandhan Yojana Apply Form, जनधन खाता खुलवाए ऑनलाइन फॉर्म, Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana online apply, Jan Dhan Yojana account opening online

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्धारा 28 अगस्‍त 2014 को गई थी। यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे गरीब लोगो का बैंक में खाता खोला जाता है जो पैसे की कमी के चलते खुद अपना बैंक खाता नही खुलवा सकते है। जनधन योजना (JanDhan Yojna) में गरीब लोग किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर अपना खाता खुलवा सकते है।

Jan Dhan Yojna Latest Update: जैसा कि दोस्‍तो आप सभी को पता है कि आज हमारे देश में कोरोना वायरस की समस्‍या चल रही है। ऐसे में हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने लोगो को इस वायरस के सक्रमण से बचाने हेतु पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है। इसी कारण हाल में सरकार द्धारा जनधन खाताधारक महिलाओ के लिए एक घोषणा की गई है।

जी हां, जिन भी महिलओ का जनधन खाता खुला हुआ है। उन सभी को अगले 3 महीने तक 500-500 रूपये की राशि जन धन खातों में भेजी जाएगी। महिलओ को यह राशि सीधे जनधन खातो में DBT (Direct Beneficiary Transfer) के माध्‍यम से भेजी जाएगी।

इसके अलावा दोस्‍तो जन धन योजना में अंकाउट खुलवाने वाले लोगो को सरकार की ओर कुछ विशेष लाभ भी दिए जाते है जो कि इस प्रकार है:

जनधन खाता खुलवाने के लाभ:

जनधन योजना में खाते खाेलने के बाद आपको बहुत से लाभ मिलते है:-

  • इस स्‍कीम के तहत खाता खुलवाने का सबसे बडा फायदा यह होता है कि इस खाते में आप कितने रूपये भी Minimum Balance रख सकते है।
  • दूसरे बैंको की तरह इसमें मिनिमम बैलेंस की कोई शर्त नही होती है।
  • भारत के किसी भी बैंक में आप इस खाते को खुलवा सकते है।
  • खाता धारक को Rupay Debit Card की सुविधा दी जाती है।
  • अन्‍य बैंको की तरह जमा की गई रकम पर ब्‍याज मिलता है।
  • जनधन योजना के तहत लाभार्थी को 30,000 रूपये का जीवन बीमा की सुविधा दी जाती है।
  • अगर लाभार्थी की किसी दुर्घटना में मृत्‍यू हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रू का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
  • जनधन खाते को 6 महीने तक सही ढगें से चलाने वाले लाभार्थी को ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा दी जाती है।
  • ओवरड्राफ्ट का मतलब है कि अगर आपके खाते में जीराे बैंलेस है तो भी आप इस खाते से 10,000 रूपये की राशि निकलवा सकते हो।
  • इस स्‍कीम में अन्‍य सरकारी लाभ जैसे Pension व Scholarship आदि का फायदा भी ले सकते है।
  • इसके अलावा दोस्‍तो जन धन खाते की मदद से आप पूरे भारत में कही भी आसानी से पैसे भेज (Transfer) सकते हो।

Jan Dhan Scheme Important Points:

आपको बता दे सरकार की इस योजना का उददेश्‍य देश के गरीब और कमजोर वर्गो के लोगो को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाना और उन्‍हें वितिय सेवाऐ प्रदान करना है।

  • स्‍कीम के तहत 10 साल के बच्‍चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन ऐसा खाता अभिभावक की निगरानी में होना चाहिए।
  • प्रति परिवार की महिला के लिए एक खाते पर 5 हजार रू की Overdraft की सुविधा दी जाती है।
  • सरकार की इस स्‍कीम में जितने भी लाभ प्रदान किए जाते है वो सभी सीधे खातेदार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
  • जनधन खाता सभी बैंकाे में पूरी तरह से फ्री में खोला जाता है।
  • 6 महिने तक सतोंष जनक रूप से खाते को चलाने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
  • दोस्‍तो जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के सभी लाभ आपको हमने बता दिए है आइये अब
  • बात करते है कि यह खाता कैसे खुलवाया जा सकता है और इसके लिए क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिए होगेे।

जनधन खाता खुलवाने के लिए दस्‍तावेजो की सूची:

  • Jandhan Account आधार कार्ड।
  • यदि आधार कार्ड न हो तो वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट या नरेगा कार्ड में से कोई एक।
  • अगर उपर बताऐ कार्ड में वर्तमान पता नही है तो पते का स्‍व-प्रमाणित लेटर।
  • पासपोर्ट आकार की फोटो।
  • चालू मोबाइल नबंर।

जनधन खाता कैसे खुलवाए ?

दोस्‍तो कोई भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। एवं योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभो का फायदा उठा सकता है। आपको बता दे आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको अपने सभी दस्‍तावेजो के साथ बैंक में चले जाना है और जनधन खाते का आवदेन फॉर्म बैंक से प्राप्‍त करके भरकर इसे बैंक में जमा करवा देना है।

बैंक कर्मियों द्धारा आपके आवेदन की जाचं करने के बाद आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा। आप चाहे तो जनधन खाते का आवेदन फॉर्म यहा से भी डाउनलोड कर सकते है नीचे फॉर्म की लिंक दे दी गई है। आप वहा से फार्म का डाउनलोड करके अपने दस्‍तावेजो के साथ बैंक में जाकर आसानी से जमा करवा सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है। साथ ही दोस्‍तो योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारीक वेबसाइट भी जरूर विजीट करे।

दोस्‍तो अगर आर्टिकल आपको जरा भी पंसद आया हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्‍स में जरूर बताऐ और अपने दोस्‍तो और मिलने वालो के साथ शेयर भी करे। ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो तक जनधन योजना की जानकारी पहुच सके और उन्‍हे भी इस योजना का लाभ मिल सके। धन्‍यवाद !