Rajasthan Police Mitra Application Form | राजस्थान पुलिस मित्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म December 23, 2024

राजस्थान पुलिस मित्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म,  Rajasthan police Mitra Online Application, राजस्थान पुलिस मित्र , राजस्थान पुलिस मित्र भर्ती, पुलिस मित्र क्या है  पुलिस मित्र कैसे बने, Police Mitra Application Form, राजस्थान पुलिस मित्र कि सैलरी कितनी होती है|

राजस्थान सरकार राजस्थान पुलिस मित्र योजना में राजस्थान के प्रजातंत्र में जो समाज के लिए काम करने वालो के लिए चलाई गई योजना जिसमे ऑनलाइन आवेदन कर के कोई भी राजस्थान का निवासी पुलिस मित्र बन सकता है पुलिस मित्र में पुलिस से जुड़कर कोई भी समाज की बुरी नीतियों व समाज सुधारक व समाज के कल्याण में व रैली मेलो व आदि ऐसी स्थिति में पुलिस का सहयोग कर सकते है

यहा आपको पुलिस मित्र कि पूरी जानकारी के साथ के साथ Rajasthan Police Mitra Online Application Form आदि सम्पूर्ण जानकारी दी गई है पुलिस मित्र की ज्यादा जानकारी के लिए निचे पढ़े आवेदन करने के लिए भी निचे बताया गया है

ALSO READ:  Labour Card Application Form Delhi PDF | लेबर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिल्ली December 23, 2024

क्या है राजस्थान पुलिस मित्र:

राजस्थान पुलिस मित्र योजना एसे लोगो कि शुरू कि गई है जो सामाजिक कार्यो में पुलिस का सहयोग करना चाहते है

एसे लोग पुलिस मित्र से जुड़कर कार्य कर सकते है पुलिस मित्र से जुड़ने के बाद जब भी आपके क्षेत्र से सम्बन्धित कोई जानकारी पुलिस को चाहिय तो पुलिस सही और गलत आदि जानकारी के लिए आपसे सम्पर्क करती है इसके अलावा सामाजिक कार्यो में आवश्यकता अनुसार आपको सहयोग करना होता है जैसे समाज के लिए कोई प्रोग्राम , मेले मंदिरों आदि कार्य कर्म में आवश्यकता अनुसार आपको कार्य करने होते है

राजस्थान के हर जिले में पुलिस मित्र बनाए जा रहे है इसके लिए कोई भी आवेदन कर पुलिस से जुड़ सकता है

पुलिस मित्र का काम क्या होता है?

पुलिस मित्र का कार्य सामाजिक कार्य में पुलिस कि सहायता करना होता है जैसे आपके क्षेत्र में कोई भी सामाजिक कार्य जैसे कोई मेला लगा है तो उस मेले में अगर आवश्यकता होती है तो आपको वहा देख रेख के लिए कहा जा सकता है इसके अलावा अन्य किसी प्रोग्राम जो सामाजिक हो उसमे आपको सेवा मोका मिलता है इसके अलावा आपके क्षेत्र कि कोई जानकारी पुलिस को चाहिय तो पुलिस आपसे जानकारी प्राप्त करती है आदि एसे कार्य पुलिस मित्र को करने होते है

पुलिस मित्र को कितने पैसे मिलते है?

Police Mitra एक समाज सेवी होता है जो व्यक्ति फ्री में समाज कि सेवा करना चाहते है कुछ अच्छा करना चाहता है उसे पुलिस मित्र बनाते है इसी लिए पुलिस मित्र कि सैलरी कि अगर बात करे तो पुलिस मित्र को सरकार कि और से कोई सलारी नहीं मिलती है पुलिस मित्र कि सेवा फ्री में (बिना सैलरी) देनी होती है |

ALSO READ:  आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा? PM Modi Adhar Loan Scheme December 23, 2024

राजस्थान पुलिस मित्र के लिए आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड / परिचयपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मुलनिवास
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • अन्य दस्तावेज आवेदन के समय लागु हो
  • इन दस्तावेज के साथ राजस्थान पुलिस मित्र के लिए आवेदन कर सकते है

राजस्थान पुलिस मित्र अप्लाई पात्रता:

राजस्थान का कोई भी व्यक्ति राजस्थान पुलिस मित्र के लिए अप्लाई कर सकता है –

  • जो राजस्थान में निवास करता हो
  • आवेदन करता किसी भी प्रकार से अपराधी न हो
  • कभी भी उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं होनी चाहिय
  • आवेदन करता समाज सेवक होना चाहिय
  • जिस क्षेत्र में आप रहते है उस क्षेत्र के लिए आपली कर सकते है

राजस्थान पुलिस मित्र के लिए योग्यता –

पुलिस मित्र के लिए कोई भी राजस्थान का निवासरत नागरिक पुलिस मित्र बन सकता है अगर आप राजस्थान पुलिस मित्र बनना चाहते है तो आपको बता दे कि आपको सबसे पहले निचे दी गई सम्पूर्ण गाइडलाइन पढ़ लेने चाहिय जिसके बाद निचे दिए गए तरीके से से आप आवेदन भी कर सकते है इसमे आपको कोई दस्तावेज भी कि आवश्यकता नहीं होती है

Rajasthan Police Mitra Online Application Form:

आवेदन करने के लिए लाभार्थी यहा दिए गए स्टेप फोल्लो कर आवेदन कर सकते है इसके लिए सबसे पहले यहा दी लिंक पर जाए – https://www.police.rajasthan.gov.in/ या फिर sso Login करे और सर्च करे पुलिस मित्र जिसके बाद आपको पुलिस आवेदन पर क्लिक करना होता है और आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाता है जो यहा दे सकते है जिसमे आपको क्या क्या जानकारी भरनी वो भी जाने

ALSO READ:  WCD MP Anganwadi Bharti : Apply Online for Supervisor, Worker, Helper Jobs December 23, 2024

इसके बाद आपको इस फॉर्म जो जानकारी भरनी होती है

  • पुलिस मित्र का नाम
  • पिता/ पति का नाम
  • लिंग
  • जन्म दिनांक
  • वर्तमान पता
  • स्थाई पता
  • आधार कार्ड संख्या
  • शैक्षणिक योग्यता
  • ई-मेल
  • मोबाइल नं
  • व्यवसाय
  • कार्यालय का पता
  • किस थाना क्षेत्र में सेवा देना चाहते हैं|
  • क्या आवेदक को कभी किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है, या आपराधिक मुकदमा चलाया गया है?
  • क्या किसी राजनीतिक दल/ संगठन का सदस्य है ?
  • जनता की सेवा व पुलिस सहायतार्थ निम्न विषयों में अपनी सेवाएँ दे सकते हैं : (दो से ज्यादा नहीं)
  • Upload Photo

ये साडी जानकारी भरकर फोटो अपलोड करके एग्री टिक करके आपको फॉर्म सेव करना होता है

जिसके बाद थाना अधिकारी आपके फॉर्म को अप्रूव करते है और आपको एक प्रिंट मिल जाता है पुलिस मित्र का आप पुलिस मित्र बन जाते है

पुलिस मित्र ऑनलाइन आवेदन| How To Online Apply Police Mitra?

Police Mitra बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान पुलिस मित्र की इस वेबसाइट पर जाना है https://www.police.rajasthan.gov.in/policemitra.aspx यहां आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा

यहां आपको पुलिस मित्र का फॉर्म मिलेगा जो आपको भरना है फॉर्म भरने के लिए आपको सिर्फ आपके एक फोटो की आवश्यता होगी फॉर्म में पूरी जानकारी भरकर फोटो अपलोड कर सबमिट करना होगा इसके बाद आपका फॉर्म जिस थाने के लिए आपने सेवा देने के लिए अप्लाई किया है उस थाने के थाना अधिकारी के पास आपका फॉर्म चला जायगा और 7 दिन के अंदर आपका फॉर्म अगर वेरिफाई होता है

तो आप पुलिस मित्र बन जाते है इस प्रकिया में कभी कभी कुछ समय भी लग सकता है इसके बाद सीएलजी सदस्यों के चयन के दौरान पुलिस मित्र को वरीयता दी जाती है और अच्छा काम करने वालो को पुरुष्कार दिया जाता है |