Salary Of Patwari: पटवारी कि सेलरी कितनी होती है? December 2, 2024

पटवारी कि सेलरी, पटवारी कि सेलरी कितनी होती है, What is the salary of Patwari, पटवारी के क्या कार्य होते है, पटवारी केसे बनते है, पटवारी को सेलरी कोन देता है, पटवारी के लिए योग्यता, पटवारी कौन होता हैपटवारी पद का इतिहास, पटवारी का वेतन कितना होता है, पटवारी क्या करता हैपटवारी केसे बने?

इस पद पर नियुक्त व्यक्ति की पोस्टिंग गांवों में की जाती है। जिसके अधीन 1 या उससे अधिक गांव होते हैं। पटवारी उस गाव के अंदर आने वाली सभी जमीन का लेख जोग रखता है पटवारी एक लेखपाल या सरकार का एक अधिकारी होता है पटवारी से अपने गाव कि किसी भी जमीन से समन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है पटवारी का पद भी एक बढ़ा पद होता है क्योकि पटवारी राजस्व विभाग का एक सरकारी अधिकारी होता है|

पटवारी अपने अंडर में आने वाले सभी गावो कि जमीन का रिकोर्ड रखता है पटवारी के पास किसी भी तरह कि जमीन बेचने या खरीदने कि जानकारी रखता है किसी व्यक्ति कि जमीन को अन्य व्यक्ति के नाम पर जमीन करने के लिए पटवारी कि जरूरत होती है जब किसानो को क्रषि से समन्धित समस्या आती है तो पटवारी ही सरकार को इस बारे में अवगत करता है जिसके बाद किसानो को फायदा होता है|

ALSO READ:  WCD MP Anganwadi Bharti : Apply Online for Supervisor, Worker, Helper Jobs December 2, 2024

पटवारी कोन होता है?

पटवारी या लेखपाल राजस्व विभाग में ग्राम लेवल का अधिकारी होता है। पटवारी के पद को विभिन्न स्थानों पर अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे:- कारनाम अधिकारी, शानबोगरु,लेखपाल(उत्तर प्रदेश)आदि। यह भारतीय उपमहाद्वीप के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का प्रशासनिक पद होता है। पटवारी कि पोस्टिंग ग्रामीण क्सेत्रो में कि जाती है ये अपने हलके के भूमि सम्बंधी विवाद का निपटारा करते है। भूमि का सीमांकन, म्यूटेशन, वरासत,हैसियत प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास, आपदा,आदि जैसे अनेको कार्य करते हैं। ये अपने क्षेत्र का निरीक्षण के कार्य इन्ही का है।

पटवारी के क्या कार्य होते है?

  1. पटवारी कि जिस गाव में पोस्टिंग होती है उन गावो कि जमीन का पटवारी सभी रिकार्ड रखता है
  2. किसी भूमि का क्रय विक्रय पटवारी (लेखपाल) की सहायता द्वारा ही संपन्न होता है।
  3. पटवारी राजस्व अभिलेखों को अपडेट रखता है।
  4. पटवारी भूमि का आवंटन करता है।
  5. किसी भी भूमि विवाद का समापन करता है
  6. पटवारी आपदाओं के दौरान, आपदा प्रबंधन अभियानों में सक्रिय रूप से अपना सहयोग देता है।
  7. पटवारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के खेतों के हस्तांतरण का कार्य करता है।
  8. पटवारी राष्ट्रीय कार्यकर्मो में भी सहयोग के साथ साथ कृषि गढ़ना, पशु गरणा, तथा अन्य आर्थिक सर्वेक्षण में सहयोग देते है।
  9. पटवरी विकलांग पेंसन, वृद्धावस्था, आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आवेदकों की सहायता करता है।
  10. पटवारी किसी भी व्यक्ति का जमीन से नाम जोडना और हटाने का काम करता है
  11. किसी भी तरह कि क्रषि समस्या के लिए सरकार से किसानो कि सहायता करता है
  12. इसी तरह से पटवारी के कार्य बहुत से होते है जिनको पटवारी को करना होता है
ALSO READ:  ICDS Bihar Anganwadi Bharti : Apply Online For Supervisor, Worker, Helper Jobs December 2, 2024

पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

  • पटवारी बनने के लिए अब अभ्यर्थियों का स्नातक होना जरूरी होगा
  • पटवारी पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है
  • पटवारी पद के लिए भर्ती का आधार लिखित परीक्षा है, इससे पूर्व लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार लिया जाता है, परन्तु वर्तमान समय में साक्षात्कार को हटा दिया गया है
  • पटवारी बनने के लिए आपको पटवारी की परीक्षा के लिए समयावधि 1 घंटे 30 मिनट (90 मिनट) है, इस अवधि में आपको 100 प्रश्नों को हल करना है
  • पटवारी बनने के लिए आपको कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए
  • पटवारी बनने के लिए आपको CCC Certificate प्राप्त करना होगा

पटवारी बनने के लिए आयु सीमा कितनी है?

पटवारी के पद के लिए आवेदन करने के लिए आप को 18 से 40 वर्ष कि आयु सीमा होनी चाहिये तभी आप पटवारी कि पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है पटवारी बनने के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है साथ में पटवारी पद के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है|

पटवारी बनने के लिए मुख्य दस्तावेज?

  1. आवेदक कि आयु कम से कम 18 ओर अधिक 40 साल होनी चाहिए
  2. आवेदक कि 12 कक्षा का उतीर्ण मार्कशीट
  3. कम्पुटर कोर्स पत्र
  4. आवेदक का आधार कार्ड
  5. आवेदक के पास सभी दस्तावेज मान्यता प्राप्त होने चाहिए
आर्टिकल किसके बारे में पटवारी
आर्टिकल में क्या है पटवारी कि सेलरी और अन्य जानकारी
अपडेट 2024
पटवारी कि सेलरी 5 से 20 हजार
उदेश्य पटवारी से समन्धित जानकारी देना

पटवारी परीक्षा पैटर्न?

अगर आप पटवारी पद के लिए आवेदन करते है तो आप को निचे दी गई सभी सभी विषयों का ज्ञान होना चाहिए पटवारी चयन परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 5 विषयों का पेपर होता हैं जो इस प्रकार हैं:-

  1. Hindi (हिन्दी)
  2. English (अंग्रेजी)
  3. Mathematics (गणित)
  4. Computer (कंप्यूटर)
  5. General Knowledge & current affairs (सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी)
ALSO READ:  Jharkhand Home Guard Bharti : Online Application Started for 4454 Posts Recruitment December 2, 2024

उपरोक्त पांचों विषयों के लिये 25-25 अंकों के प्रश्‍नों को सम्मिलित किया जाता है। यानि कुल 100 वैकल्पिक प्रश्न होते हैं जो कि आपको 1घंटा 30 मिनट में हल करना होता हैं |

पटवारी कि सेलरी कितनी होती है?

पटवारी सरकार का एक अधिकारी होता है एक पटवारी को हर महीने 5 से 20 हजार तक वेतन मिलता है, इसके अलावा, ग्रेड पे भी मिलता है। अगर बात करें, तो एक पटवारी को औसतन per month 25,000 हजार तक सैलरी मिलती है।इसके आलावा पटवारी को और भी भत्ते और अन्य सुविधाओ को दिया जाता है जिनको निचे दिया गया है पटवारी को एक मकान और अन्य सुविधा सरकार देती है

 राजस्थान पटवारी नौकरियों में भत्ते: –

  • महंगाई भत्ते(DA): – राजस्थान पटवारी पोस्ट में DA के रूप में मूल वेतन का 113℅ दिया जाएगा
  • हाउस रेंट अलाउंस(HRA): – इसमें किसी प्रकार का गवर्नमेंट का आवास या क्वार्टर नहीं दिया जाएगा इसमें केवल मंथली हाउस रेंट दिया जायेगा । हाउस किराया वह आपके जॉब की लोकेशन पर डिपेंड करेगा
  • चिकित्सा लाभ: – पटवारी कर्मचारी या माता-पिता या माता-पिता जैसे आश्रितों के उपचार के रूप में चिकित्सा भत्ते भी दिया जाता है।
  • पेंशन: – केंद्रीय वेतन आयोग आयोग के अनुसार आपके सैलरी में कुछ अमाउंट यानी PA के रूप में काट दिया जाएगा यह PA आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में दिया जायेगा
पे ग्रेड Rs 2400
बेसिक Rs 20800
डियरेंस अलाउंस Rs 2496
एचआरए Rs 1664
हार्ड ड्यूटी भत्ता Rs 1500
वेतन Rs 26400
एनपीएस Rs 2080
हाथ में वेतन Rs 24380

दोस्तों नमस्कार अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इस तरह कि जानकारी को वीडियो के माद्यम से देखना चाहते है तो सभी योजनाओ के लिए आप ऑनलाइन आवेदन,योजना कि जानकारी,योजना कि लिस्ट और योजना के हेल्पलाइन नंबर कि लिस्ट को दिया जाता है अगर आपको यह विडियो पसंद आये तो आप हमारे चेनल को सब्सक्राइब करे और इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद|