Labour Card Application Form Delhi PDF | लेबर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिल्ली October 5, 2024

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Dilhi Shrmik Card Form Apply Online, श्रमिक कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म डाउनलोड, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

 

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण फॉर्म

Delhi Labour Card Apply Form ( दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण फॉर्म ) – दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आप किस प्रकार आवेदन कर सकते है और दिल्ली सरकार कि और से राज्य के उन मजदूरों के लेबर कार्ड बनाये जा रहे है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है ऐसे लोगो को लेबर कार्ड बनाकर दिए जा रहे है ताकि इनको भी मजदूरों के हित में चलाई गई सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके तो आइये जानते है इसके आवेदन और आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में

 

 

 

लेबर कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए शुरू कि गई योजना है लेबर कार्ड को अन्य नाम से भी जानते है जैसे श्रमिक कार्ड लेबर कार्ड को ही कहते है इसके साथ मजदुर कार्ड भी कहते है Dilhi Labour Card योजना के साथ कई योजना जोड़ी गई जिनका लाभ लेने के लिए आप लेबर कार्ड बनवान होता है लेबर कार्ड मजदुर का पहचान पत्र होता है इसके साथ मजदुर का डाटा इसमें दर्ज होता है जो ऑनलाइन होता है

 

दिल्ली मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना

दिल्ली सरकारी योजना लिस्ट

राशन कूपन योजना

Delhi Labour Card 2024 – दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण फॉर्म

अगर आप भी दिल्ली राज्य से है और मजदूर है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े क्योंकि इसमें हम बताने रहे है कि दिल्ली सरकार कि और से अपने राज्य के हर जिले के मजदूर को लेबर कार्ड नाम से एक अहम दस्तावेज दिया जा रहा है जिसका मुख्य काम है मजदूर को सरकार कि और से शुरु कि गई योजनाओं का लाभ दिलवाना है इस लेबर कार्ड के जरिये राज्य के हर मजदूर का पंजीकरण होगा

 

 

 

जिसके बाद उनको काम मिलेगा,बिजली कनेक्शन मुफ्त,पानी मुफ्त,बच्चों कि पढाई मुफ्त,बीमा पॉलिसी का लाभ,तथा और भी कई सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है लेबर कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमे कुछ दस्तावेजों कि भी आवश्यकता होगी आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से आसानी से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर पायेगे इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े

 

दिल्ली लेबर कार्ड Hilighte

योजना के बारे में दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण

राज्य का Delhi (दिल्ली)

किन लाभर्थियो कि योजना है     असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कि

योजना का लाभ  मजदूरो को आवास के लिए सहायता राशी, मजदुर के बचो को छात्रवर्ती , लड़की कि शादी में सहायता राशी, बीमारी के लिए फ्री इलाज, मजदूरो को टूलकिट के लिए सहायता राशी, अन्य कई तरह कि योजना इसमें सामिल है

Official Website                https://labourcis.nic.in/

दिल्ली लेबर कार्ड का मुख्य उदेश्य:- दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण /श्रमिक कार्ड का मुख्य उदेश है कि राज्य में ऐसे गरीब मजदूर जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते हो या फिर जिनके घर का खर्च रोज कि आमदनी से चलता हो, जिसके उपर घर कि जिमेदारियों का बोझ इतना हो कि उसे उठाने में असमर्थ हो ऐसे मजदूर को दिल्ली सरकार कि और से मजदूर कार्ड दिए जा रहे है जिससे उनका श्रम कल्याण विभाग में पंजीकरण हो जाता है

 

 

 

जिसके बाद उनको सरकार कि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाता है कभी कभी दिल्ली सरकार कि और से इन पंजीकृत मजदूरों के खातों में नगद सहायता राशि भी भेजी जाती है तथा और भी कई प्रकार कि योजनाओं के माध्यम से इनको लाभ दिया जाता है क्योंकि कुछ मजदूर तो ऐसे भी है जिनकी आर्थिक स्तिथि इतनी कमजोर है जिसके कारण वो अपने बच्चों को भी नही पढ़ा पाते है जिसके कारण बच्चों को मजबूरन काम पर जाना पड़ता है पर अब एसा नही होगा इस कार्ड से बहुत फायदे मजदूरों को मिलने वाले है इसलिए आप भी अगर मजदूर है तो आवेदन कर सकते है

 

 

दिल्ली लेबर कार्ड के आवेदन के लिए आयु सीमा कितनी है?

अगर आप भी दिल्ली श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो जान ले कि इसके आवेदन के लिए 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक कि आयु सीमा रखी गई और आवेदन करने वाला सिर्फ दिल्ली का निवासी हि होना चाहिए

ALSO READ:  WCD CG Anganwadi Bharti : Apply Online for Supervisor, Worker, Helper Jobs October 5, 2024

 

दिल्ली बेरोजगार भत्ता

देहली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

सिर्फ ये लोग दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है:-

अगर आप भी लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले ये जान ले कि कोन कोन इसका आवेदन कर सकते है

 

लुहार

इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री

कारपेंटर

बढई

बाँध बनाने वाले

पोलिश करने वाले

दर्जी

भवन बनाने वाले

सड़क निर्माण करने वाले

चट्टानों पर काम करने वाले मजदूर

हतोड़ा चलाने वाले

चुना बनाने वाले

कुआ खोदने वाले

छपर छाने वाले

वेल्डर

प्लम्बर

पुताई करने वाले मजदूर

राज मिस्त्री

सीमेंट ढोने वाले मजदूर आदि

इन योजनाओं का लाभ मिलता है लेबर कार्ड के जरिये:-

यदि आप सोच रहे है कि इस दिल्ली लेबर कार्ड के तहत किन किन योजनाओं का लाभ मिलता है तो जाने ले इसके बारे में क्योंकि जिन योजनाओं का लाभ लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड से मिलता है उनमे से कुछ इस प्रकार है

 

चिकित्सा सुविधा योजना

साइकिल सहायता योजना

मजदूर आवास सहायता योजना

मजदूर कन्या विवाह योजना

विकलांगता सहायता योजना

पेंशन योजना

बिमा पॉलिसी प्रीमियम सहायता योजना

गंभीर बिमारी सहायता योजना

छात्र पुरूस्कार प्रोत्साहन योजना

मातृत्व हित लाभ सहायता योजना

मजदूर मकान मरम्मत योजना आदि

दिल्ली लेबर कार्ड से होने वाले लाभ:–

अगर आप भी दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो जान ले इससे होने वाले लाभों के बारे में क्योंकि ये लाभ सिर्फ पंजीकृत मजदूर को हि दिए जा रहे है

 

 

 

मजदूर कि पत्नी यदि गर्भवती है तो उसे 15000 रूपये कि सहायता राशि दी जाती है

मजदूर को दिल्ली सरकार कि और से साइकिल मुफ्त दी जाती है

जिन मजदूरों के बच्चे मेघावी है यानी पढाई में अच्छे नंबर लाते है तो उन्हें दिल्ली सरकार कि और से प्रोत्साहन राशि दी जाती है

यदि कोई पंजीकृत मजदूर किसी बिमा पॉलिसी को लेना चाहता है तो ले सकते है उसका प्रीमियम सरकार कि और से भरा जाएगा

मजदूर को अपनी बेटी कि शादी के लिए 50 हजार रूपये कि सहायता राशि सरकार कि और से दी जाती है लेकिन ये सिर्फ दो बेटियों तक हि सिमित है उसके बाद उन्हें तीसरी बेटी कि शादी के लिए राशि नही दी जायेगी

जो मजदूर अपना इलाज करवाने में असमर्थ है उनको दिल्ली सरकार कि और से अच्छे इलाज कि सुविधा दी जाती है

मजदूरों को खुद के लिए पक्के मकान बनाकर दिए जाते है तथा और भी बहुत सि सरकारी योजनाओं का लाभ इस कार्ड के तहत दिया जाता है

देहली सरकार मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना

दिल्ली मजदूर सहायता योजना

 

दिल्ली लेबर कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण कर रहे है तो इसके आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है

 

आधार कार्ड

पहचान पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड

बैंक पास बुक

मूल निवास प्रमाण पत्र यदि हो तो

जाती प्रमाण पत्र

किसी भी ठेकेदार के काम करता हो उसका प्रमाण

मनरेगा के तहत 90 दिन के काम का प्रमाण

Labour Card Dilhi से जुड़े सवाल व जबाब

  1. दिल्ली में लेबर कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. दिल्ली लेबर कार्ड बावने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होता है जो आप यहा से डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन करवाना होता है इसके बाद आपक लेबर कार्ड बन जाता है |

 

  1. लेबर कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

Ans. लेबर कार्ड बनने के लिए आधार कार्ड राशन कार्ड 100दिन कर करने का प्रमाण पत्र अगर किसी संस्थान में काम करते है तो उसका प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट आदि व आवेदन की पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ आप दिल्ली लेबर कार्ड बनवा सकते है |

 

  1. दिल्ली में लेबर कार्ड के क्या क्या फायदे हैं

Ans. लेबर कार्ड होने पर NFSA की सुविधा साथ में बालिकाओ के विवाह पर सहायता राशी महिला प्रसव के दोरान सहायता राशी साथ में बच्चो को छात्रवृत्ति हर साल दी जाती है लेबर कार्ड होने पर |

 

दिल्ली लेबर कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

अगर मजदुर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते है तो आपको सबसे पहले ऑफलाइन आवेदन के बारे में बताते है जिससे आप आसानी दिल्ली लेबर कार्ड कैंप के माध्यम से लेबर कार्ड बनवा सकते है ऑफलाइन लेबर कार्ड बनवाने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे –

 

 

 

सबसे पहले आपको दिल्ली मजदुर कार्ड Labour Card कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

यहा आपके सामने इस तरह कि लेबर कार्ड वेबसाइट ओपन होगी जो यहा देखे

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

ALSO READ:  जीवित प्रमाण पत्र फार्म PDF : How To Download Online Life Certificate? October 5, 2024

यहा आपको सबसे पहले Forms पर क्लिक करना है जिससे हम ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करेंगे

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस तरह का

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

इस पेज पर आने के बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करना है जो आप इमेज के अनुसार 1 नंबर वाला फॉर्म Registration of Construction Workers वाला फॉर्म पर क्लिक करे

अब आपके सामने एक PDF ओपन होगी जिसमे आपको लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म मिलेगा इस तरह का

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है जिसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरे और आवश्यक सभी दस्तावेज आवेदन के साथ लगाए

इसके बाद आपको बता दे इस आवेदन फॉर्म को आप लेबर कार्ड कार्यालय में जमा करवाना होता है आप इसे कैंप में जमा करवाकर अपना लेबर कार्ड बनवा सकते है

कैंप कब कहा लगेगा ये जानने के लिए आप आगे पढ़े आपके क्षेत्र में लेबर कार्ड कैंप कब लगेगा आदि जानकारी आगे पढ़े

Dilhi Labour Card Camp List Date

लेबर कार्ड के लिए दिल्ली में कब कहा कैंप लगेगा इसकी जानकारी के लिए आप यहा जान सकते है और कैंप में जाकर आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जिससे आपका लेबर कार्ड बहुत जल्दी बनाकर तैयार हो जाता है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहा आपको एक लिंक मिलेगा Registration and Renewal Camp Location

 

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

यहा आपको Registration and Renewal Camp Location इसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायगी जिसमे आप देख सकते है कब और कहा कैंप लगने वाले है और लगे है

इस इ तरह आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है

लेबर कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप दिल्ली से है और लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप अपने किसी भी नजदीकी CSC Canter जाकर के इसका आवेदन कर सकते है या फिर आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से अपने भर बैठे भी आवेदन कर सकते है इसके लिए आप इन स्टेपों को फोलो करे

 

लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली https://edistrict.delhigovt.nic.in/ Official Website पर जाना है

इसके बाद आपके सामने इस तरह का होम पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

इस लेबर कार्ड वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले इस पोर्टल को रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आपको इस पोर्टल को लॉग इन करना है फिर आप लेबर कार्ड के लिए स्वय ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

तो यहा सबसे पहले New User पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा इस तरह का

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

यहा सबसे पहले आपको अपना दस्तावेज सेलेक्ट करना है जिससे आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते है जिसमे आधार कार्ड या वोटर ID सेलेक्ट करे

इसके बाद आपको सेलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज कर करे इसके बाद आप जैसे एग्री बॉक्स पर टिक करते हो आपके सामने continu का बटन आ जायगा आपको उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का फॉर्म ओपन होगा

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

ALSO READ:  [DOWNLOAD] Mparivahan App: How To Login Mparivahan | Check RC/DL Status October 5, 2024

इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही भरनी है इसके बाद आपको सबमिट कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल पर Portel के ID पासवर्ड आ जायंगे जिनसे आपको लॉग इन करना है

इसके आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और आपको Registered Users Login पर क्लिक करना है

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

यहा आपको मोबाइल पर प्राप्त ID password दर्ज करना है इसके बाद आपको कैप्चा दर्ज करना है और लॉग इन पर क्लिक कर देना है

इसके बाद आपके सामने लेबर कार्ड डैशबोर्ड ओपन हो जायगा इस तरह का

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

यहा आपको इस डैशबोर्ड पर Application for Registration as Construction Worker वाले आप्शन पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायगा जो इस तरह का होगा

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण, Delhi Govt Labour Card Apply Online, दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, Delhi Majdur Card Documents Required, मजदुर कार्ड दिल्ली आवेदन फॉर्म, Delhi Govt Labour Card Renewal Online, दिल्ली मजदुर कार्ड कैसे बनवाएं, Delhi Labour Card Self Declaration Form, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

इस फॉर्म में आपको सही सही सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी है व दस्तावेज अपलोड करने है जिसके बाद आपको सबमिट कर देना है

अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जायंगे जिनसे आप आवेदन आदि कि स्थिति इसी पोर्टल को लॉग इन कर देख पायंगे

तो एसे आप दिल्ली लेबर कार्ड (मजदुर कार्ड) ऑनलाइन बनवा सकते है अप्लाई कर सकते है

शॉप रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा जो इस प्रकार है https://labourcis.nic.in/

इसके बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज खुलेगा

 

अब आपको इस पेज में Online Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है

क्लिक करते हि आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार का होगा

 

इस पेज में आपसे पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है

जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म में निचे Continue का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने दुसरा पेज खुल जाएगा

इस पेज में आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है उसके बाद ओके करना है

अब आपको एक और नये पेज में जानकारी पूछी जाए उसे सही सही भरनी है और Submit कर देना है और इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा

दिल्ली लेबर कार्ड कि सूचि किस प्रकार देखे?

अगर आपने लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और अब आप अपना नाम इसकी सूचि में चैक करना चाहते है तो इसके लिए आप इस तरीके को फोलो करे

 

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा https://labourcis.nic.in/

इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा

 

जिसमे आपको List Of Registered Shops पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपसे जो पूछा जाए उसको सही सही भरकर Submit कर दे

अब आपके सामने दिल्ली लेबर कार्ड कि सूची खुल जायेगी जिसमे आप अपना नाम चैक कर सकते है

दिल्ली लेबर कार्ड योजनाओ के लिए अप्लाई कैसे करे

दिल्ली लेबर कार्ड जिसे हम श्रमिक कार्ड कहते है इससे कई तरह की योजनाए जुड़ी जुड़ी है जिनका लाभ लेने के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है यह जाने आवेदन फॉर्म आदि डाउनलोड करने के तरीके के बारे में

 

लेबर कार्ड की योजनाओ का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको BOCW welfarte board की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है

यहा जाने के बाद आपके कई तरह के आप्शन होंगे आपको यहा आपको Application Form पर क्लीक करना है

दिल्ली लेबर कार्ड योजनाओ के लिए अप्लाई कैसे करे

यहा Application Form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे कई तरह के फॉर्म होंगे

आपको लेबर कार्ड कि जिस योजना का आवेदन करना उस योजना का फॉर्म डाउनलोड करे अगर आपको फॉर्म नहीं मिलता है तो आप यहा कुछ योजना के फॉर्म देख सकते है Labour Card Scheme Forms Download

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज लगाकर आपको CSC center या आप श्रम कार्यलय में जमा करवाए जिसके बाद आपको योजना का लाभ मिलेगा |