Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2022 | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

यह योजना एक Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान है यह योजना भारत सरकार की है लेकिन LIC द्वारा चलायी जा रही है | इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है इसके साथ ही इस  PMVVY Scheme 2022 में  निवेश  करने की समय सीमा पहले 31 मार्च सन् 2022 थी जिसे बड़ा कर 31 मार्च सन् 2023 कर दिया गया है |

प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से  Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 के बारे में सभी जानकरी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता ,दिशानिर्देश आदि प्रदान करने जा रहे है|

PMVVY Scheme 2022 Application Form

पेंशन की पहली किश्त रकम जमा करने के 1 साल ,6 महीने ,3 महीने ,1 महीने बाद मिलेगी यह इस बात पर डिपेंड करता है किआपने कौन सा ऑप्शन चुनते है देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस  Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो  वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों  तरीके से कर सकते है और पालिसी खरीद सकते है |

ऑनलाइन आवेदन आप  LIC की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पालिसी खरीद  कर सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते है और पीएम वय वंदना योजना 2022 का लाभ उठा सकते है |

अब पीएम वय वंदना योजना में 31 मार्च 2023 तक किया जा सकता है निवेश

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम वय वंदना स्कीम के तहत निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च सन् 2022 थी। जिसे अब सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च सन् 2023 कर दिया है यानी अब जो इच्छुक वृद्ध नागरिक इस योजना के तहत एकमुश्त राशि का निवेश करके अपनी वृद्धावस्था में प्रतिमाह एवं वार्षिक पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं वह अब 31 मार्च सन् 2023 तक अपना आवेदन प्रस्तुत करके इस योजना से जुड़ सकते हैं। यह योजना सरकार द्वारा देश के वृद्ध नागरिकों की वृद्धावस्था को सुरक्षित एवं खुशहाल बनाने के लक्ष्य से शुरू की गई है।

PMVVY 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • इच्छुक वृद्ध नागरिक इस योजना के तहत अधिकतम एकमुश्त 1500000 रुपए निवेश करके प्रतिमाह ₹10000 की पेंशन प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के तहत जमा की जाने वाली एकमुश्त राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स फ्री है। लेकिन निवेश की गई राशि से मिलने वाले ब्याज पर लाभार्थी को आयकर का भुगतान करना होगा।
  • अगर पॉलिसीधारक हर महीने पेंशन प्राप्त करना चाहता है उसे 8% दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अगर वह प्रतिवर्ष में एक बार पेंशन प्राप्त करना चाहता है तो उसे 8.3% दर के हिसाब से ब्याज प्राप्त होगा।
  • 10 साल वाली पॉलिसी अवधि में  पॉलिसी धारक के पास प्रतिमाह, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन प्राप्त करने का विकल्प होता है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत जुड़ने के लिए लाभार्थी को किसी भी मेडिकल परीक्षण करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इस योजना के तहत निवेश करने के 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ जमा निवेश राशि भी वापस लौटा दी जाती है। यदि पेंशन पाने वाले पॉलिसी होल्डर की मृत्यु योजना से जुड़ने के 10 साल के अंदर हो जाती है तो जमा राशि नामित व्यक्ति को रिफंड कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना खरीद मूल्य एवं पेंशन की राशि

पेंशन का मोड़ न्यूनतम खरीद मूल्य पेंशन की राशि अधिकतम खरीद मूल्य पेंशन की राशि
वार्षिक 156658 1200 per annum 1449086 111000 per annum
छमाही 159574 6000 half yearly 1476064 55500 per half yearly
त्रैमासिक 161074 3000 per quarter 1489933 27750 per quarter
मासिक 162162 1000 per month 1500000 9250 per month

Key Highlights of Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

आर्टिकल किसके बारे में है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किस ने लांच किया? भारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/Home
साल 2022

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर लाभ

  • Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana कर बचत योजना नहीं है।
  • यह योजना एक निवेश योजना है।
  • 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 1500000 रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं।
  • निवेश के आधार पर नागरिकों को ₹1000 से लेकर ₹9250 प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाले रिटर्न पर मौजूदा कर कानूनों और समय-समय पर लागू की गई कर की दर के अनुसार कर लगाया जाता है।
  • इसके अलावा इस योजना को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है।
  • सभी सामान्य बीमा इंश्योरेंस मे टॉम इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी लगाया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाता।
  • आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले नागरिक द्वारा कटौती का दावा नहीं किया जा सकता।

वय वंदना योजना फ्री लुक पीरियड

यदि कोई पॉलिसी धारक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नियम व शर्तें संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी लेने की 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है। यदि पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी गई है तो 15 दिन के अंदर वापस की जा सकती है और यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गई है तो 30 दिन के अंदर वापस की जा सकती है। पॉलिसी वापस करते समय पॉलिसी वापस करने का कारण भी प्रदान करना अनिवार्य है। यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी वापस करता है तो उसे स्टैंप ड्यूटी तथा जमा की गई पेंशन की राशि काटकर खरीद मूल्य का रिफंड किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना न्यूनतम तथा अधिकतम पेंशन राशि

मोड ऑफ पेंशन न्यूनतम पेंशन अधिकतम पेंशन
वार्षिक Rs 12,000 Rs 1,11,000
छमाही Rs 6,000 Rs 55,500
त्रैमासिक Rs 3,000 Rs 27,750
मासिक Rs 1,000 Rs 9,250

Pradhanmantri Vaya Vandana December Update

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कई सारी बीमा योजनाएं प्रदान की जाती है। इसी में से एक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने रेट ऑफ पेंशन को मॉडिफाई कर दिया है तथा इस योजना की बिक्री की अवधि तीन वर्ष के लिए बढ़ा दी है जो कि वित्तय वर्ष 2020-21 से 31 मार्च 2023 तक है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के दौरान बेची गई बीमा योजना को, नियम और शर्तों के अनुसार, पेंशन की गारंटीकृत दरों की समीक्षा की जाएगी और वित्त मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में यह निर्णय लिया जाएगा कि उस वर्ष की गारंटीकृत दर कितनी होगी। 31 मार्च 2021 तक 7.40% प्रतिवर्ष की दर पर पेंशन प्रदान की जाएगी।

वय वंदना योजना न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत पेंशन के विभिन्न तरीकों से न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य कुछ इस प्रकार है।

मोड ऑफ पेंशन न्यूनतम खरीद मूल्य अधिकतम खरीद मूल्य
वार्षिक Rs 1,44,578 Rs 7,22,892
छमाही Rs 1,47,601 Rs 7,38,007
त्रैमासिक Rs 1,49,068 Rs 7,45,342
मासिक Rs 1,50,000 Rs 7,50,000

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। यह पेंशन उनको उनके द्वारा किए गए निवेश पर ब्याज देकर प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें वृद्धावस्था में दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों में वित्तीय स्वतंत्रता उत्पन्न होगी।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है | इस योजना के अंतर्गत अब अधिकतम  निवेश सीमा को प्रति परिवार से बदलकर प्रति वृतष नागरिक कर दिया गया है इसका मतलब एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है तो वह दोनों अलग अलग 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है और निवेश का बोनस का लाभ भी उठा सकते है | PMVVY Scheme 2022  के अंतर्गत पेंशनर को यह अधिकार है कि वह ब्याज की राशि पेंशन के रूप में ले सकते है |

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

PM Vaya Vandana Scheme 2022- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना  योजना के तहत 1000 से लेकर 10 ,000 रूपये तक की पेंशन भी मिलती है | इस PM Vaya Vandana Scheme 2022 के अंतर्गत 10 वश तक 8 % की निश्चित सालाना रिटन्स की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित की जाती है |

निवेश सीमा बढ़ने से सीनियर सिटिज़न को प्रतिमाह Miximum 10 हज़ार रूपये जबकि Minimum 1000 रूपये पेंशन धनराशि प्रतिमाह मिलने की गारंटी होती है |दरअसल पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है |

इसका मतलब है अगर आपने 15 लाख रूपये जमा किये है तो वो 8 % की दर से इस पर साल का 1 लाख 20 हज़ार रूपये ब्याज मिलेगा ब्याज की यह रकम मासिक तोर पर 10 – 10 हज़ार रूपये करके हर तिमाही में 30000 -30000 रूपये करके और साल में 2 बार 60000 -60000 रूपये करके या साल में एक बार 120000 रूपये रूपये करके दी जाएगी |

PM Vaya Vandana Yojana New Update

यह पालिसी योजना 10 वर्षो के लिए है | इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक बेची गई पॉलिसी के लिए 7.40 प्रतिशत सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। PM Vaya Vandana Yojana के तहत खरीदी के समय पेंशनर मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन का चयन कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत आप हर महीने अधिकतम लगभग 9,250 रुपये की पेंशन ले सकते हैं | हर तिमाही पर 27,750 रुपये, हर छमाही 55,500 रुपये और हर साल 1,11,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं | इस योजना की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने इसमें मुख्‍य संशोधन किये है। वय वंदना योजना  के तहत हर महीने एक हजार रुपए की न्‍यूनतम पेंशन (वार्षिक) के लिए जो राशि प्रदान की जाती है, उसमें 1 लाख 62 हजार 162 रुपए तक के न्‍यूनतम निवेश के नियम में संशोधन किया गया है |

पीएम वय वंदना योजना 2022

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक योजना को  बीच में ही छोड़ देते है या निकल जाता है तो योजना में मच्योरिटी से पहले अपनी रकम निकले का भी विकल्प है अगर पैंशनर को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो इलाज करवाने के लिए पैसो की ज़रूरत हो तो पेंशनर की तरफ से जमा की गयी रकम का 98 % वापस मिल जायेगा | इस पीएम वय वंदना योजना  2022 के तहत रकम जमा करने के 3 साल बाद आप लोन भी ले सकते है आप जितनी धनराशि जमा करवाएंगे उसका 75 % तक आप लोन ले सकते है लोन की धनराशि पर ब्याज हर तिमाही तय होती है |आप जब तक लोन की रकम वापस नहीं कर देते तब तक आपको हर 6 महीने पर ब्याज देना होगा |ब्याज की रकम दी जाने वाली पेंशन से ही काटी जाएगी |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें

पेंशन विकल्प तय बियाज दर
मासिक 7.40%
तिमाही 7.45%
छमाही 7.52%
सालाना 7.60%

वय वंदना योजना भुगतान

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना कर सकते हैं। यह भुगतान आपको या तो एनईएफटी के माध्यम से करना होगा या फिर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से करना होगा।

पेंशन लेने के विकल्प

  • मासिक
  • तिमाही
  • छमाही
  • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है आप अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है |
  • पेंशन का भुकतान एनईएफटी द्वारा या आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 के  मच्योरिटी बेनिफिट्स

  • 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी |
  • अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को  वापस कर दी जाएगी |
  • पेंशनर अगर खुदखुशी कर ले तो जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी  |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सरेंडर वैल्यू

यदि कोई व्यक्ति Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत भुगतान नहीं कर पा रहा है। या फिर किसी वजह से पैसों की जरूरत है और वह यह योजना छोड़ना चाहता है। तो इस स्थिति में भुगतान की हुई रकम का 98% राशि लौटा दिया जाएगा। इसके अलावा यदि आप इस पॉलिसी की टर्म्स एंड कंडीशन से सेटिस्फाई नहीं है। इस स्थिति में आप 15 दिन के अंदर अगर पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी है और 30 दिन के अंदर यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी हैं आप इसे वापस कर सकते हैं। वापसी करने पर आपके द्वारा भुगतान की गई पूरी राशि आपको प्रदान कर दी जाएगी।

पीएम वय वंदना योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान की जाती है। यह पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी टर्म 10 वर्ष है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशि का भुगतान पेंशन के मोड के आधार पर किया जाएगा।
  • पेंशनर इस योजना के अंतर्गत मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक पेमेंट कर सकता है।
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाता है।
  • Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के खरीदी जा सकती है तथा इस योजना के अंतर्गत समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति कुछ विशेष परिस्थितियों में प्रदान की जाती है।
  • यदि समय से पहले लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऋण खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को खास तौर पर उन वृद्ध नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है जिनकी आयु 60 वर्ष की है।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को 10 साल के लिए गारंटीड पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है।
  • इस योजना को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है।
  • Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के माध्यम से आप 7.40% वार्षिक की दर से ब्याज आय अर्जित कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इस योजना को खरीदा जा सकता है।
  • पहले इस योजना को 31 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इस योजना की अवधि मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत पेंशन मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक प्राप्त की जा सकती है।
  • 10 साल की अवधि पूरे होने के बाद पेंशन की आखरी राशि के साथ खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।
  • इस पॉलिसी के माध्यम से खरीद मूल्य पर 75% तक का लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • यह लोन सुविधा पॉलिसी अवधि के 3 वर्ष पूरा होने के बाद ही प्राप्त की जा सकती है।
  • इस योजना से खरीद मूल्य का 98% तक की किसी इमरजेंसी के लिए निकासी भी की जा सकती है।
  • यदि 10 साल की अवधि पूरी होने से पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती हैं तो नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।